Showing posts with label #General Science QUE AND ANS. Show all posts
Showing posts with label #General Science QUE AND ANS. Show all posts

Thursday, September 16, 2021

General Science QUE and ANS

क्र. सं. प्रश्न उत्तर
1. बुढ़ापा रोकने वाली औषधि कौन-सी है? सैस्टैरिन
2. किस ग्रंथि के लुप्त होने से बुढ़ापा आता है? थायमस ग्रंथि
3. हैलोजन जो काँच पर प्रहार करती है ब्रोमीन
4. रासायनिक दृष्टि से ' वाटर ग्लास ' क्या है? सोडियम सिलिकेट
5. कुपोषण में सबसे अधिक कमी किसकी होती है? प्रोटीन
6. ' ब्लैक-होल' सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था एस चन्द्रशेखर
7. कोबाल्ट-60 कौन-सी किरणें उत्सर्जित करता है गामा किरणें
8. प्रोटाॅन का भार इलेक्ट्राॅन के भार का कितना गुणा होता है 1836 गुना
9. एक दिन में मनुष्य लगभग कितना मूत्र का उत्सर्जन करता है? लगभग 1.5 लीटर
10. प्रकाश के तरंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ? सर न्यूटन
11. ध्वनि तीव्रता का CGS मात्रक है डेसीबल
12. कोशिका के किस भाग को ' साइट ऑफ कन्ट्रोल ' कहा जाता है? केन्द्रक
13. टिटनेस रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है? तंत्रिका तंत्र
14. स्वाइन फ्लू फैलाने वाला वायरस का नाम है H1N1
15. बर्ड फ्लू वायरस का नाम है H5N1
16. NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है? 22.4 लीटर
17. टमाटर साॅस में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? एसीटिक अम्ल
18. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है कोप्रोफिलस
19. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है एलिथ्रिन
20. ब्राइट्स रोग किस अंग को प्रभावित करता है किडनी
21. मात्रकों की अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गयी ? 1971
22. पौधों में वृद्धि मापने वाला यंत्र कौन-सा है? क्रीस्कोग्राफ
23. क्रीस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया ? जे सी बोस
24. न्यूट्रिनों की खोज किसने की थी ? पाउली
25. न्यूट्रान की खोज किसने की थी ? चैडविक
26. जीवाशम विज्ञान का जनक किसे माना जाता है? लियोनार्डो द विंची
27. जीव विकास को सबसे पहले किसने समझाया ? लैमार्क
28. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए क्या मिलाया जाता है? क्रोमियम
29. कार्य का CGS मात्रक है अर्ग
30. रक्त के जमने में किस आयन की भूमिका होती है? कैल्सियम आयन
31. रक्त दाब को मापने वाला यंत्र है स्फिग्मोमेनोमीटर
32. सर्वप्रथम किस जीव में रक्त दाब मापा गया ? घोड़ा
33. शरीर में पित्त का निर्माण कहाँ होता है? यकृत
34. लैंगरहैंस की द्वीपिका कहाँ पायी जाती है? अग्नाशय में
35. प्रथम महिला जिन्हें भौतिकी और रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला मैडम क्यूरी

CCS (CCA) Rules - The Schedule

CCS (CCA) Rules - The Schedule THE CENTRAL CIVIL SERVICES (Classification, C...

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "