Q ➤ 21. किसका कथन है कि 'अनुच्छेद 356 एक मृतपत्र की भाँति रहेगा इसका प्रयोग अंतिम साधन के रूप में किया जायेगा'?
Q ➤ 22. भारत के संविधान को कब पारित किया गया?
Q ➤ 23. संविधान के किस संशोधन द्वारा उसमें ‘समाजवादी, ‘धर्मनिरपेक्ष’ तथा ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए?
Q ➤ 24. सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाकर वैधानिक अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा बनाया गया?
Q ➤ 25. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है?
Q ➤ 26. किस लेख (Writ) का शाब्दिक अर्थ है-‘आपका अधिकार क्या है?’
Q ➤ 27. सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
Q ➤ 28. किस प्रकार के विधेयक पर राष्ट्रपति को अनिवार्य रूप से बिना पुनर्विचार हेतु भेजे हस्ताक्षर करने पड़ते हैं?
Q ➤ 29. उप राष्ट्रपति संसद के किस सदन का पदेन सभापति होता है?
Q ➤ 30. लोक सभा के सामान्य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
Q ➤ 31. तीन प्रमुख अखिल भारतीय सेवाएँ कौन-सी हैं?
Q ➤ 32. संविधान सभा द्वारा बनायी गयी समितियों में संघ शक्ति समिति के अध्ययक्ष कौन थे?
Q ➤ 33. किस दिन संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया?
Q ➤ 34. 26 नवम्बर, 1950 को अपनाये गये संविधान में कितने अनुच्छेद एवं अनुसूचियाँ थीं?
Q ➤ 35. विधि के समक्ष समता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है?
Q ➤ 21. Who has said that 'Article 356 will be like a dead paper, it will be used as a last resort'?
Q ➤ 22. When was the Constitution of India passed?
Q ➤ 23. By which amendment of the constitution the words 'socialist', 'secular' and 'integrity' were added to it?
Q ➤ 24. By which constitutional amendment the right to property was made a statutory right by removing it from the list of fundamental rights?
Q ➤ 25. To which authority can a citizen approach to ensure his right to personal liberty?
Q ➤ 26. Which article literally means- 'What is your right?'
Q ➤ 27. By which process the judges of the Supreme Court and High Court can be removed?
Q ➤ 28. Which type of bill is compulsorily signed by the President without sending it for reconsideration?
Q ➤ 29. The Vice-President is the ex-officio Chairman of which house of the Parliament?
Q ➤ 30. Who has the right to extend the normal term of Lok Sabha beyond 5 years?
Q ➤ 31. What are the three major All India Services?
Q ➤ 32. Who was the chairman of the Sangh Shakti Committee in the committees formed by the Constituent Assembly?
Q ➤ 33. On which day the Constituent Assembly adopted the National Flag?
Q ➤ 34. How many Articles and Schedules were there in the Constitution adopted on 26th November, 1950?
Q ➤ 35. In which article of the Constitution the right to equality before the law has been given?