Q ➤ 56. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिये किसी व्यक्ति को कम से कम कितने साल के लिये उच्च नयायालय का न्यायाधीश होना आवश्यक है?
Q ➤ 57. अनुच्छेद 143 के अंतर्गत राष्ट्रपति को किन दो श्रेणियों में उच्चतम न्यायालय से राय लेने का अधिकार है?
Q ➤ 58. किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ‘परामर्श’ का मतलब सहमति नहीं, वरन् विचारों का आदान-प्रदान है?
Q ➤ 59. कौन संवैधानिक संशोधन अधिनियम अखिल भारतीय विधिक सेवा के निर्माण की व्याख्या का प्रावधान करता है?
Q ➤ 60. यह किसकी शपथ के प्रारूप का भाग है-”मैं सम्यक प्रकार से और श्रद्धापूर्वक तथा पूरी योग्यता ज्ञान और विवेक से अपने पद के कर्तव्यों का भय या पक्षपात अनुराग या द्वेष के बिना पालन करूँगा”
Q ➤ 61. किस अनुच्छेद के अंतर्गत तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है?
Q ➤ 62. प्रथम बार लोकपाल विधेयक संसद में किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया?
Q ➤ 63. संविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिये वर्ष 2000 में बनाये गये आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
Q ➤ 64. सर्वप्रथम लोकायुक्त का गठन 1971 में किस राज्य में किया गया?
Q ➤ 65. राज्य की लोक सेवाओं में न्यायापालिका को कार्यपालिका से पृथक करने का प्रावधान किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
Q ➤ 56. In order to become a judge of the Supreme Court, a person must have been a judge of the High Court for at least how many years?
Q ➤ 57. Under which two categories does the President have the right to seek the opinion of the Supreme Court under Article 143?
Q ➤ 58. In which case the Supreme Court held that 'consultation' does not mean consent, but exchange of views?
Q ➤ 59. Which Constitutional Amendment Act provides for the interpretation of the creation of the All India Legal Service?
Q ➤ 60. It is part of the draft of whose oath- "I will perform the duties of my office with due diligence and devotion and to the fullest ability, knowledge and discretion, without fear or favour, affection or ill-will"
Q ➤ 61. Under which article ad hoc judges are appointed?
Q ➤ 62. In which year was the Lokpal Bill introduced in the Parliament for the first time?
Q ➤ 63. Who was the chairman of the commission formed in the year 2000 to review the working of the constitution?
Q ➤ 64. In which state the first Lokayukta was constituted in 1971?
Q ➤ 65. Under which article the provision of separation of judiciary from the executive has been made in the public services of the state?
No comments:
Post a Comment