Thursday, August 17, 2023

CREATING AN INCLUSIVE SCHOOL 2022

 1. निम्न में से कौन-सा सहायित उपकरण समावेशी शिक्षा हेतु नहीं है?

(अ) कम्प्यूटर ऑटोमेशन डिवाइस

(ब) ऑप्टाकॉन

(स) सेरासोनिक गाइड

(द) कम्प्यूटर ब्रेल अनुवादक।

 उत्तर-(स)

2. सन्तुलक गेंदें चिकित्सकीय उपकरण हैं

(अ) श्रवण बाधित बच्चों के लिए 

(ब) सेरिब्रल पाल्सी से ग्रस्त बच्चों के लिए

(स) दृष्टिबाधित बच्चों के लिए

(द) मानसिक मन्दित बच्चों के लिए।

उत्तर- (ब)

3. दृष्टिबाधित बच्चों के लिए निम्न में से कौन-सी सहायित उपकरण उपयोगी है?

(अ) ऑप्टाकॉन

(ब) टैक्टाइल उपकरण

(स) व्हील चेयर

(द) स्टैण्डिंग फ्रेम।

उत्तर- (अ)

4. निम्न में से कौन-सा सहायित उपकरण एक संवेदी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है एवं इन्फ्रारेड प्रकाश उत्पन्न करता है?

(अ) सोनिक गाइड

(ब) ऑप्टाकॉन

(स) लेसर केन

(द) उपर्युक्त सभी।

उत्तर- (स)

5. आडिबल गोल लोकेटर उपयोगी है

(अ) दृष्टिबाधित अक्षमता में

(ब) मानसिकबाधित अक्षमता में

(स) संवेदीबाधित अक्षमता में

(द) श्रवणबाधित अक्षमता में। 

उत्तर- (द)

6. समूह – शिक्षण के विषय में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(अ) एक शिक्षक छात्रों के समूह को पढ़ता है।

(ब) शिक्षकों का समूह छात्रों को पढ़ाता है। 

(स) शिक्षक एक-दूसरे की सहायता करते हैं

(द) विभिन्न विशिष्टीकरण के शिक्षक एक साथ पढ़ते हैं।

उत्तर- (अ)

7. समावेशी शिक्षा के अध्यापक में निम्न में से कौन-से गुण आवश्यक नहीं हैं?

(अ) समावेशी शिक्षा के प्रति उसका दृष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए

(ब) उसे विशिष्ट शिक्षा की उपाधि हासिल होनी चाहिए

(स) उसे छात्रों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए 

(द) उसे विभिन्न अधिगमकर्ताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

उत्तर- (ब)

8. निम्न में से कौन-सा सहकारी अधिगम का लाभ नहीं है?

(अ) एक-दूसरे पर निर्भरता

(ब) सम्प्रषेण कौशल

(स) समूह में कार्य करने का कौशल 

(द) उपर्युक्त सभी।

उत्तर- (द)

9. सहकारी अधिगम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है? 

(अ) छात्र अधिगम के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं

(ब) यह छात्रों के मध्य भावात्मक एकीकरण विकसित करता है।

(स) यह छात्रों के मध्य आपसी सहयोग विकसित करता है। 

(द) यह प्रजातान्त्रिक वातावरण विकसित करता है।

उत्तर- (अ)

10. व्यक्तिनिष्ठ अधिगम के विषय में कौन-सा कथन असत्य है?

(अ) यह छात्रों की व्यक्तिगत भिन्नताओं पर आधारित है

(ब) यह छात्रों में सामाजिक मूल्यों का विकास करता है। 

(स) छात्र स्वयं की गति से सीख सकते हैं

(द) छात्र अपनी आवश्यकताओं के आधार पर सीख सकते हैं।

उत्तर- (ब)

11. बच्चों का निम्न में से कौन-सा समूह समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत आता है?

(अ) भिन्न क्षमता वाले बच्चे 

(ब) वंचित वर्ग के बच्चे 

(स) प्रतिभाशाली बच्चे

(द) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (द)

12. निम्न में से कौन-सा बच्चों में विकलांगता (अक्षमता) का कारण नहीं है?

(अ) मनोसामाजिक

(ब) कुपोषण

(स) दूषित वातावरण

(द) पुरानी परम्पराएँ।

उत्तर- (द)

13. निम्न में से कौन-सी दृष्टिहीन बालक की विशेषता नहीं है?

(अ) अमूर्त चिन्तन की प्रबलता

(ब) आँखों 

(स) चॉक-बोर्ड पर लिखा हुआ न पढ़ पाना

(द) बार-बार आँखें मलना।

उत्तर- (अ)

14. शारीरिक विकलांगता का लक्षण है

(अ) माँसपेशियों का कमजोर होना 

(ब) सिर झुकाकर सुनना

(स) बहुत धीरे-धीरे बोलना

(द) आत्म-विश्वास की कमी

उत्तर- (अ)

15. निम्न में से कौन-सी प्रतिभाशाली बालक की विशेषता नहीं है?

(अ) अवधान की योग्यता

(ब) अध्ययन की योग्यता

(स) घर तथा विद्यालय में समायोजन की समस्या

(द) तीव्र प्रगति।

उत्तर- (स)

16. एक समावेशी कक्षा में भिन्न छात्र का अर्थ है

(अ) बौद्धिक रूप से भिन्न 

(ब) शारीरिक रूप से भिन्न

(स) सामाजिक रूप से भिन्न 

(द) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (द)

17. एक समावेशी कक्षा में से पानी बहना

(अ) छात्रों को उनकी शारीरिक शक्तियों के आधार पर अलग किया जाता है। 

(ब) अक्षम एवं सामान्य बच्चे नियमित कक्षा वातावरण में साथ-साथ पढ़ते हैं

(स) छात्रों को उनकी मानसिक शक्तियों के आधार पर अलग किया जाता है 

(द) विकलांग बच्चे अलग कक्षा में पढ़ते हैं।

उत्तर-(ब)

18. समावेशी शिक्षा

(अ) सीमान्त समूहों के समावेशी शिक्षकों की नियुक्ति करता 

(ब) कक्षा-कक्ष विभिन्नता

(स) तीव्र

(स) सख्त प्रवेश प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करता है

(द) तथ्यों को समाहित करता है।

उत्तर- (ब)

19. 20-35 स्तर की बुद्धि लब्धि किस अक्षमता को दर्शाती है?

(अ) कम

(ब) मध्यम

(स) तीव्र

(द) प्रगाढ़

उत्तर- (स)

20. सफल समावेशी शिक्षा की आवश्यकता है.

(अ) क्षमता निर्माण का अभाव

(ब) अभिभावकों की कोई भागीदारी नहीं

(स) अलगाव

(द) संवेदीकरण।

उत्तर- (द)

21. निम्न में से कौन-सी समस्यात्मक बालक के उपचार के लिए उपयुक्त विधि नहीं है?

(अ) घर तथा परिवार का उचित वातावरण बनाना 

(ब) बालकों की समस्याओं के प्रति कठोर दृष्टिकोण

(स) बालक के रुचि के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन

(द) परिवार तथा विद्यालय के मध्य समन्वय ।

उत्तर- (ब)

22. दृष्टिहीन बालकों को वही अध्यापक पढ़ा सकता है, जो

(अ) बुद्धिमान हो

(ब) अधिक पढ़ा-लिखा हो

(स) विशेष रूप से प्रशिक्षित हो

(द) संवेदनशील हो।

उत्तर- (द)

23. निम्न में से किस प्रकार के विद्यालय में केवल भिन्न क्षमता वाले बच्चे पढ़ते हैं?

(अ) विशिष्ट विद्यालय

(ब) एकीकृत विद्यालय

(स) समावेशी विद्यालय

(द) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (अ)

24. जिंग सी क्रियाएं सम्बन्धित हैं

(अ) भूमिका निर्वहन से 

(स) सहकारी अधिगम से

(ब) प्रत्यय सम्प्राप्ति से 

(द) मस्तिष्क उद्वेलन से।

उत्तर- (स)

25. समावेशी शिक्षा में छात्रों को प्रोजेक्ट कार्य देते समय कौन-सा बिन्दु ध्यान में रखना चाहिए? 

(अ) सामान्य छात्रों को अलग समूह में रखना चाहिए।

(ब) विशष्ट छात्रों को सामान्य छात्रों के साथ समूह में रखना चाहिए

(स) विशिष्ट बालकों को प्रोजेक्ट नहीं देना चाहिए

(द) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (ब)

26. प्रतिभाशाली वालक के चुनाव की विधि है

(अ) निष्पत्ति परीक्षण

(व) व्यक्तिगत शिक्षण

(स) विशेष विद्यालय व कक्षाएँ 

(द) नेतृत्व का अवसर देकर। 

उत्तर- (अ)

27. निम्न में से कौन-सा अधिगम अक्षमता का प्रकार नहीं है?

(अ) डिसलेक्सिया 

(ब) डिसग्राफिकल

(स) हाइपरलेक्सिया

(द) डिसकैल्कुलिया। 

उत्तर- (स)

28. निम्न में से किस अक्षमता में बालक गणित सम्बन्धी त्रुटि करता है?

(अ) डिसग्राफिया

(ब) हाइपरलेसिया

(स) डिस्कैल्कुलिया

(द) डिसलेक्सिया।

उत्तर- (स)

29. निम्न में से कौन-सी पद्धति अधिगम नहीं है?

(व) व्याख्यान पद्धति

(अ) व्यावहारिक निर्देशन पद्धति 

(स) पाठ्यवस्तु पद्धति

(द) पुनरावृत्ति पद्धति। 

उत्तर- (ब)

30. निम्न में से कौन-सी विधि कक्षा में मन्द अधिगामी बच्चे की पहचान करने के लिए उपयुक्त नहीं है?

(अ) व्यक्तित्व परीक्षण

(ब) बुद्धि परीक्षण

(स) अभिवृत्ति परीक्षण

(द) शैक्षिक परीक्षण।

उत्तर- (अ)

31. जब विशिष्ट छात्रों की आवश्यकता के अनुरूप उन्हें पूर्व निहित संरचना में ढाला जाता है, तो वह है 

(अ) विशिष्ट शिक्षा

(ब) एकीकृत शिक्षा

(स) निदानात्मक शिक्षा

(द) सामान्य शिक्षा

उत्तर- (ब)

32. किस शिक्षा में विशिष्ट आवश्यकता होने या न होने पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है? 

(अ) एकीकृत शिक्षा

(ब) सामान्य शिक्षा

(स) निदानात्मक शिक्षा

(द) विशिष्ट शिक्षा।

उत्तर- (स)

33. निम्न में से कौन-सा निदानात्मक शिक्षण की विशेषता नहीं है? 

(अ) प्रत्येक छात्र की त्रुटियों एवं 

(ब) यह परीक्षा के पूर्व किया जाता है।

(स) यह सामान्य एवं विशिष्ट छात्रों दोनों के लिए होता है।

(द) व्यक्तिगत भिन्नताओं के अनुसार समूहों में शिक्षण करना। 

उत्तर- (ब)

34. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान प्रारम्भ किया गया

(अ) 2008 

(ब) 2009

(स) 2010

(द) 2011.

उत्तर- (ब)

35. भिन्न अधिगमकर्ताओं वाले समावेशी कक्षा में सहकारी अधिगम एवं सहपाठी शिक्षण

(अ) नहीं करना चाहिए तथा छात्रों को उनकी योग्यताओं के आधार पर अलग अलग करना चाहिए

(ब) केवल कभी-कभी प्रयुक्त करना चाहिए क्योंकि इससे सहपाठियों में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है।

(स) हतोत्साहित करना चाहिए

(द) सहपाठी स्वीकार्यता हेतु सक्रिय रूप से प्रेरित करना चाहिए।

उत्तर- (द)

36. डिस्लेक्सिया से ग्रसित बच्चे का प्राथमिक लक्षण है

(अ) ध्यान धारण की कमी

(ब) अलग सोच पढ़ने में प्रवाहशीलता

(स) पढ़ने में अक्षमता

(द) दोहरावदार लोकोमोटर क्रियाओं में व्यस्त।

उत्तर- (स)

37. ऑटिज्म संबंधित है

(अ) सामाजिक अन्तःक्रिया अक्षमता

(ब) पढ़ने अक्षमता

(स) लिखने में अक्षमता

(द) गणना अक्षमता।

उत्तर- (अ)

38. बाल अधिकार पर यूनाइटेड नेशन्स सम्मेलन के सन्दर्भ निम्न को ध्यान से पढ़िए

(1) विकास का अधिकार

(2) अभिव्यक्ति का अधिकार

(3) मनोरंजन अधिकार

निम्न से कौन-सा बाल अधिकार है?

(अ) केवल

(ब) केवल एवं 3

(स) केवल एवं 3

(द) 1.2 3.

उत्तर- (द)

39. निम्न से कौन-सा विवरण भिन्नता को सबसे अच्छा प्रस्तुत करता है?

(अ) लोगों मध्य भिन्नता को स्वीकार करता है।

(ब) लोगों मध्य असमानता को स्वीकार करता

(स) लोगों भेदभाव बढ़ाता है।

(द) लोगों समानता लाता है।

उत्तर- (अ)

40. अक्षम लोगों अधिकार पर यूनाइटेड नेशन्स सम्मेलन किस हुआ था?

(अ) दिसम्बर 2004 

(ब) दिसम्बर, 2005

(स) दिसम्बर, 2006

(द) दिसम्बर, 2007.

उत्तर- (स)

41. निम्न से कौन-सा गुण समावेशी शिक्षा शिक्षक लिए आवश्यक नहीं है?

(अ) बच्चों प्रति संवेदनशीलता

(ब) छात्रों लिए एवं लगाव

(स) छात्रों अक्षमता ज्ञान

(द) शिक्षक की सामाजिक-आर्थिक स्थिति। 

उत्तर- (द)

42. अधिगम अक्षम बच्चों मानसिक मन्दित बच्चों अन्तर है

(अ) वे प्राय: औसत बुद्धिमता होते हैं

(ब) वे अधिकांश में सीखने योग्य हैं

(स) उन्हें एक क्षेत्र में अधिगम अक्षमता है.

(द) उपर्युक्त सभी।

उत्तर- (द)

43. एक सृजनशील छात्र निम्न से किन क्रियाओं द्वारा चिन्हित किया जा सकता है? 

(अ) प्रश्न का सही उत्तर देकर

(ब) समस्या वास्तविक विचारों अभिव्यक्त करके

(स) के साथ बुद्धिमत्तापूर्ण व्यवहार

(द) किसी समस्या समाधान।

उत्तर- (ब)

44. बच्चे तथा युवा लोगों में सुनाई देने की आवृत्ति है

(अ) 20 से 20,000 हर्ट्ज

(ब) 20 से 2,000 हर्ट्ज

(स) 200 से 2,000 हज 

(द) 1,000 से 20,000 हर्दज।

 उत्तर- (अ)

45. एक समावेशी विद्यालय

(अ) सीखने की क्षमताओं में भिन्नता के बावजूद सभी छात्रों के अधिगम परिणामों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध

(ब) छात्रों के मध्य भिन्नता लाता है तथा भिन्न क्षमता वाले बच्चों के लिए कम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करता है। 

(स) छात्रों की अक्षमताओं के अनुसार अधिगम आवश्यकताएँ निर्धारित करना

(द) विशेष रूप से भिन्न क्षमता वाले बच्चों के अधिगम परिणामों में सुधार के लिए प्रतिवद्ध

उत्तर- (अ)

46. शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ प्रस्तावित किया गया

(अ) 2006 में 

(ब) 2007 में

(स) 2009 में

(द) 2011 में।

उत्तर- (स)

47. विशिष्ट शिक्षा सम्बन्धित है

(अ) अनुसूचित जाति/जनजाति की शिक्षा से

(ब) शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम बच्चों की शिक्षा से.

(स) प्रौढ़ों को शिक्षा से

(द) शाला त्याग करने वालों की शिक्षा से।

उत्तर- (ब)

48. खेल विधि तथा टेप रिकॉर्डिंग सहायक हो सकती है

(अ) अस्थि विकलांग छात्रों को 

(ब) श्रवणबाधित छात्रों की 

(स) दृष्टिबाधित छात्रों की

(द) शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों की।

उत्तर- (स)

49. श्रवणबाधित बच्चों को कक्षा में सबसे बड़ी निराशा का सामना करना पड़ता

(अ) निर्धारित पाठ्य-पुस्तक पढ़ने की असमर्थता

(ब) खेल-कूद में भाग लेने में असमर्थता

(स) सम्प्रेषण या सूचनाओं को साझा करने में असमर्थता

(द) अन्य छात्रों के साथ परीक्षा देने में असमर्थता ।

उत्तर- (स)

50. निम्न में से किसके अतिरिक्त अधिगम अक्षमता हो सकती है? 

(अ) सांस्कृतिक कारक

(ब) व्यवहार में गड़बड़ी

(द) मस्तिष्क विकार।

(स) भावात्मक अस्थिरता

उत्तर- (अ)

51. ‘अक्षम बच्चों के लिए एकीकृत शिक्षा’ की केन्द्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश्य अक्षम बच्चों को किस प्रकार के विद्यालय में शिक्षा के अवसर प्रदान करना है?

(अ) विशिष्ट विद्यालयों में

(ब) ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन स्कूल में

(स) नियमित विद्यालयों में

(द) मुक्त विद्यालयों में।

उत्तर- (स)

52. निम्न में से कौन-सा सिद्धान्त समावेशी शिक्षा सुविधाजन्य बनाता है?

(अ) बच्चों को यदि सामान्य कक्षा में शामिल किया जाता है, तो वे और पीछे रह जाते हैं क्योंकि अन्य बच्चों का प्रदर्शन उन्हें निराश करता है 

(ब) बुद्धि-लब्धि एक से ऊपर के बच्चे सीख सकते हैं तथा सामान्य शिक्षा से लाभान्वित हो सकते हैं

(स) छात्रों की व्यक्तिगत भिन्नताएँ शिक्षकों के लिए एक बड़ी समस्या है 

(द) छात्रों के नजरिए को महत्व दिया जाना चाहिए।

उत्तर- (ब)

53. निम्न में से कौन-सी विकासात्मक अक्षमता का उदाहरण नहीं है? 

(अ) सेरेब्रल पाल्सी

(ब) ध्यान अभाव सक्रियता विकार

(स) ऑटिज्म

(द) पोस्ट ट्रॉमैटिक तनाव।

उत्तर- (द)

54. प्रतिभाशाली छात्र होते हैं

(अ) अन्तर्मुखी प्रकृति के

(ब) अपनी आवश्यकता में गैर-मुखर 

(स) शिक्षकों पर अनिर्भर

(द) अपने निर्णयों में स्वतन्त्र। 

उत्तर- (द)

55. निम्न में से कौन-सा उपागम यह सुझाव देता है कि छात्र के बाधित व्यवहार अक्षमताओं के साथ अनुक्रिया करने के लिए छात्र व विशिष्ट संस्था के मध्य अनुक्रिया होनी चाहिए?

(अ) पर्यावरणीय

(ब) व्यावहारिक

(स) मनोचालक

(द) जैविकीय।

उत्तर- (अ)

56. दृष्टिबाधित छात्रों को चाहिए

(अ) अभिभावकों एवं मित्रों के द्वारा दैनिक कार्यों में सहायता

(ब) कक्षा-कक्ष में सामान्य व्यवहार एवं ऑडियो सी.डी. के द्वारा सहायता 

(स) कक्षा-कक्ष में विशेष

(द) निम्न स्तरीय कार्यों को करने की छूट। 

उत्तर- (ब)

57. एक बच्चा जो आंशिक रूप से देख सकता है

(अ) उसे शिक्षा नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि उसके लिए यह उपयोगी नहीं हैं.

(ब) उसे अलग संस्थान में रखना चाहिए 

(स) उसे विशिष्ट प्रावधान देते हुए नियमित विद्यालय में रखना चाहिए

(द) उसे संगीत विद्यालय में रखना चाहिए।

उत्तर- (स)

 58. भाषा समझ से सम्बन्धित अक्षमता है

(अ) डिस्कैल्कुलिया

(ब) डिसलेक्सिया

(स) अफेसिया

(द) डिसग्राफिया।

उत्तर- (स)

59. चालक कौशलों में अधिगम अक्षमता कहलाती है

(अ) डिसकैल्कुलिया

(ब) डिसप्रैक्सिया

(स) डिसलेक्सिया

(द) डिसग्राफिया

उत्तर- (स)

60. निम्न में से कौन-सा एशियन एवं पैसिफिक दशक अक्षम लोगों के लिए माना जाता है? 

(अ) 1990-2000

(ब) 1996-2005

(स) 1993-2002

(द) 1994-2003

उत्तर- (स)

61. पाठ्य सहगामी क्रियाएँ निम्न में से किसका विकास करती है?

(अ) सामाजिक विकास 

(ब) मानसिक विकास

(स) भावात्मक विकास

(द) उपर्युक्त सभी।

उत्तर- (द)

62. पाठ्य सहगामी क्रियाओं के विषय में कौन-सा कथन असत्य है?

(अ) अभिप्रेरणा हेतु विजेता को पुरस्कार देना चाहिए

(ब) निर्णय पक्षपातरहित होना चाहिए

(स) पाठ्य सहगामी क्रियाओं के मूल्यांकन की कोई आवश्यकता नहीं है 

(द) पाठ्य सहगामी क्रियाओं के द्वारा छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होना चाहिए।

उत्तर- (स)

63. ‘शिक्षा का अधिकार’ अधिनियम क्रियान्वित हुआ –

(अ) 2010 से 

(ब) 2011 से 

(स) 2013 से

(द) 2014 से।

उत्तर- (अ)

64. प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाने के लिए कौन-सी विधि उपयुक्त नहीं है? 

(अ) उच्च स्तरीय विचारात्मक प्रश्न उन्हें हल करने के लिए देना चाहिए

(ब) विश्लेषणात्मक प्रश्न उन्हें हल करने के लिए देना चाहिए

(स) प्रायोगिक एवं सृजनशीलता से सम्बन्धित प्रश्न उन्हें हल करने के लिए चाहिए 

(द) इन पर विशेष ध्यान नहीं देना चाहिए।

उत्तर- (द)

65. समावेशी विद्यालय के लिए कौन उपयोगी है?

(अ) विशिष्ट शिक्षक

(ब) भौतिक चिकित्सक

(स) मनोवैज्ञानिक

(द) उपर्युक्त सभी।

उत्तर- (द)

66. निम्न में से कौन-सा समावेशी शिक्षा का लाभ नहीं है?

(अ) छात्रों के मध्य बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा 

(ब) स्वीकार्यता एवं सराहना में वृद्धि

(स) बेहतर सम्प्रेषण एवं सामाजिक कौशल

(द) नैतिक एवं नीतिगत सिद्धान्तों में अधिक विकास।

उत्तर- (अ)

67. सभी बच्चों को एक साथ सीखने का अधिकार है-

(अ) सामाजिक अधिकार 

(व) मानवाधिकार

(स) सांस्कृतिक अधिकार

(द) नीतिगत अधिकार । 

उत्तर- (ब)

68. निम्न में से कौन-सा भवन या बाहरी स्थान का तत्व है जो अक्षमता वाले व्यक्ति के लिए बाधक होता है?

(अ) अभिवृत्ति 

(ब) आधारभूत संरचनात्मक

(स) सामाजिक

(द) भावात्मक।

उत्तर- (अ)

69. गम्भीर रूप से पीड़ित मानसिक अक्षम बच्चे को रखना चाहिए 

(अ) विशिष्ट विद्यालय में 

(ब) एकीकृत विद्यालय में

(स) समावेशी विद्यालय में

(द) नियमित विद्यालय में।

उत्तर- (अ)

70. समावेशी शिक्षा हेतु नकारात्मक दृष्टिकोण, भेदभाव तथा बहिष्करण सम्मिलित है

(अ) सामाजिक बाधाओं में

(ब) सांस्कृतिक बाधाओं में

(स) संरचनात्मक बाधाओं में

(द) सहभागिता बाधाओं में 

उत्तर- (अ)

 71. निम्न में से कौन-सा भौतिक संसाधन समावेशी विद्यालय हेतु उपयोगहीन है?

(अ) चौड़े रैम्प

(ब) चक्राकार सीढ़ियाँ

(स) व्हील चेयर 

(द) खुरदुरे फर्श ।

उत्तर- (ब)

72. निम्न में से कौन-सा बिन्दु समावेशी शिक्षा हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु उपयुक्त नहीं है?

(अ) विशिष्ट बालक अलग है, अयोग्य नहीं

(ब) समावेशन के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करना

(स) भिन्न क्षमता वाले बच्चों के साथ सहयोग करना 

(द) भिन्न क्षमता वाले बच्चों से प्रतिस्पर्धा रखना।

उत्तर- (द)

73. निम्न में से कौन-सी रणनीति समावेशी विद्यालय के अधिगम वातावरण को सकारात्मक बनाने में सहायक नहीं होगी?

(अ) समय-सारणी की दृढ़ता 

(ब) शिक्षण के नवाचारी विधियों का प्रयोग

(स) संसाधन केन्द्रों की स्थापना

(द) छात्रों की क्षमता विकास की रणनीतियाँ। 

उत्तर- (अ)

74. निम्न में से कौन-सा परामर्श भिन्न क्षमता वाले बच्चों के लिए आवश्यक है?

(अ) व्यावसायिक परामर्श

(ब) व्यक्तिगत परामर्श

(स) शैक्षिक परामर्श

(द) उपर्युक्त सभी।

उत्तर- (द)

75. निम्न में से कौन-सा समावेश पाठ्यक्रम के विकास में सहायक नहीं है?

(अ) उद्देश्यों का सिद्धान्त

(ब) सामग्रियों एवं अनुभवों का चुनाव

(स) अभिरुचि परीक्षण का निर्धारण

(द) उद्देश्यों की उपयुक्तता का निर्धारण ।

उत्तर- (द)

76. निम्न में से कौन-सी विधि समावेशी कक्षा हेतु उपयुक्त है?

(अ) कहानी-वाचन विधि

(ब) प्रोजेक्ट विधि

(स) खेल विधि

(द) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (द)

77. निम्न में से कौन-सी रणनीति भिन्न-क्षमता वाले को ग्रहण करने में सहायत नहीं है? 

(अ) अधिगम सामग्री का ब्रेल में अनुवाद

(ब) सामान्य एवं भिन्न-क्षमता वाले बच्चों के लिए भिन्न-भिन्न पाठ्यक्रम

(स) संवाद विधि द्वारा अधिगम

(द) दैनिक जीवन एवं व्यावहारिक उदाहरण देना।

उत्तर- (स)

 78. निम्न में से कौन-सा तरीका समावेशी कक्षा में पढ़ाने के लिए सही नहीं है?

(अ) करके सीखना

(ब) छात्रों की सक्रिय सहभागिता

(स) छात्रों पर कड़ा नियन्त्रण

(द) छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य सक्रिय अन्तः क्रिया

उत्तर- (स)

79. निम्न में से कौन-सा समावेशी शिक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्माण का सिद्धान्त नहीं है?

(अ) उपयुक्तता का सिद्धान्त

(ब) दृढ़ता का सिद्धान्त

(स) सर्वांगीण विकास का सिद्धान्त

(द) अवकाश के सदुपयोग का सिद्धान्त।

उत्तर- (ब)

80. भारतीय सांकेतिक भाषा उपयोगी है 

(अ) दृष्टिबाधित छात्रों के लिए

(ब) श्रवण बाधित छात्रों के लिए

(स) शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए

(द) उपर्युक्त सभी।

उत्तर- (ब)

81. निम्न में से कौन-सा समावेशी शिक्षा में बहु-माध्यम के प्रयोग का सिद्धान्त नहीं है?

(अ) मितव्ययिता का सिद्धान्त

(ब) जटिलता का सिद्धान्त

(द) उपलब्धता का सिद्धान्त।

उत्तर- (ब) 

82. निम्न में से कौन-सा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अधिगम सामग्री के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?

(अ) यह रुचि के अनुरूप होना चाहिए

(ब) यह आवश्यकताओं के अनुरूप होना चाहिए

(स) यह महँगी होनी चाहिए

(द) यह आकर्षक होनी चाहिए।

उत्तर- (स)

83. निम्न में से कौन-सा व्यक्तिनिष्ठ अधिगम कार्यक्रम नहीं है?

(अ) कम्प्यूटर सह अनुदेशन

(ब) सहकारी अधिगम 

(स) अभिक्रमित अनुदेशन 

(द) मस्तिष्क उद्वेलन।

उत्तर-(ब)

84. निम्न में से कौन-सा शिक्षण सामान्य शिक्षण एवं उपचारात्मक उपरान्त छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु उपयोगी है?

(अ) समूह शिक्षण

(ब) निदानात्मक शिक्षण

(स) सहकारी शिक्षण

(द) उपर्युक्त सभी। 

उत्तर- (द)

85. निम्न में से किस प्रकार के शिक्षण में शिक्षकों का एक समूह पढ़ाता है?

(अ) व्यक्तिनिष्ठ शिक्षण

(ब) सूक्ष्म शिक्षण

(स) समूह शिक्षण

(द) निदानात्मक शिक्षण ।।

उत्तर- (स)

86. निम्न में से कौन-सा सहायिक उपकरण मुद्रित सामग्री को वाक् अंग्रेजी में अनुवादित करने में सहायक है?

(अ) ऑप्टाकॉन

(ब) कम्प्यूटर ऑटोमेशन डिवाइस

(स) कुर्जबेल पठन मशीन

(द) सोनिक मशीन।

उत्तर- (स)

87. निम्न में से कौन-सी मशीन मुद्रित सामग्री को बेल-2 में अनुवादित करती है?

(अ) कुर्जवेल पठन मशीन

(ब) कम्प्यूटर ऑटोमेशन डिवाइस) 

(स) ऑप्टाकॉन

(द) सोनिक गाइड।

उत्तर- (स)

88. संवेदी व्युत्पन्न विधि उपयोगी है

(अ) श्रवणबाधित अक्षमता में 

(ब) मानसिक बाधित अक्षमता में 

(स) संवेदीबाधित अक्षमता में

(द) दृष्टिबाधित अक्षमता में 

उत्तर- (द)

89. समावेशी कक्षा में निम्न में से कौन-सा पाठ्य सहगामी क्रियाओं का लाभ नहीं है? 

(अ) सामान्य एवं भिन्न क्षमता वाले बच्चे एक-दूसरे की सहायता करें

(ब) पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भिन्न क्षमता वाले छात्रों की भागीदारी की कोई आवश्यकता नहीं है।

(स) यह छात्रों में भ्रातृत्व-भाव विकसित करता है

(द) यह छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु आवश्यक है।

उत्तर- (ब)

90. निम्न में से कौन-सा समावेशी शिक्षा में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का उद्देश्य नहीं है? 

(अ) ‘करके सीखने’ के सिद्धान्त का व्यावहारिक प्रयोग

(ब) सैद्धान्तिक ज्ञान का व्यावहारिक प्रयोग 

(स) छात्रों की मूल प्रवृत्तियों को दबाना

(द) छात्रों में सृजनशीलता का विकास।

उत्तर- (स)

91. समावेशी शिक्षा हेतु कौन-सा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त नहीं है?

(अ) प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन

(ब) विशिष्ट शिक्षकों के साथ समन्वय

(स) केवल विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति 

(द) रिफ्रेशर एवं ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन।

उत्तर- (स)

92. नागरिक मूल्यों के विकास हेतु निम्न में से कौन-सी क्रिया सम्बन्धित नहीं है?

(अ) नृत्य कार्यक्रम 

(ब) छात्र काउन्सिल

(स) छात्र सहकारी स्टोर

(द) छात्र स्वशासन।

उत्तर- (स)

93. निम्न में कौन-सा समावेशी शिक्षा में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रभावी तरीका नहीं है?

(अ) छात्रों का हस्तक्षेप नहीं

(ब) मनोरंजनात्मक क्रियाएँ

(स) शिक्षकों का कम हस्तक्षेप

(द) समान अवसर।

उत्तर- (अ)

94. निम्न में से कौन-सी पाठ्य सहगामी क्रिया अकादमिक एवं साहित्यिक गतिविधियों से सम्बन्धित नहीं है?

(अ) सहकारी स्टोर की व्यवस्था करना

(स) वाद-विवाद

(ब) निबन्ध लेखन

(द) कहानी लेखन।

उत्तर- (अ)

95. निम्न में से कौन-सी गतिविधि छात्रों के शारीरिक विकास से सम्बन्धित नहीं है?

(अ) योग

(ब) खेल

(स) छात्र काउन्सिल

(द) एन.सी.सी.

उत्तर- (स)

 96. अक्षम समूह के बच्चे सामान्य छात्रों के साथ पढ़ते हैं, यह दिखाता है

(अ) विशिष्ट शिक्षा 

(ब) बहिष्कृत (अनन्य) शिक्षा 

(स) समावेशी शिक्षा

(द) एकीकृत शिक्षा।

उत्तर- (स)

97. समावेशी शिक्षा द्वारा अवधारणा पर निर्भर है कि

(अ) बालक को प्रणाली के अनुरूप परिवर्तित किया जाए 

(ब) बालक के अनुरूप प्रणाली को परिवर्तित किया जाए

(स) परिवार के अनुरूप वातावरण को परिवर्तित किया जाए 

(द) वातावरण के अनुरूप बालक को परिवर्तित किया जाए।

उत्तर- (ब)

98. मानसिक मन्दित बालक की बुद्धि-लब्धि का प्रसार है

(37) 30-55 

(ब) 30-75 

(स) 75-85

(द) 55-75.

उत्तर- (ब)

99. सृजनात्मकता का सम्बन्ध मुख्य रूप से है 

(अ) अभिसरणीय चिन्तन

(ब) अपसरणीय चिन्तन

(स) मॉडलिंग

(द) अनुकरण। 

उत्तर- (ब)

100. निम्न में से किस प्रकार का अधिगम कार्य पढ़ने योग्य मानसिक अक्षम छात्रों को नहीं दिया जाना चाहिए?

(अ) सामान्य कार्य

(ब) जटिल कार्य

(स) क्रमबद्ध व्यवस्थित एवं प्रस्तुत कार्य

(द) कार्य जो अधिक अधिगम के अवसर देता है।

उत्तर- (ब)

1. Which of the following is not an assistive device for inclusive education?

(a) Computer automation device

(b) Optacon

(c) cerasonic guide

(d) Computer Braille translator.

  Answer-(c)

2. Balance balls are therapeutic tools

(a) for hearing impaired children

(b) For children suffering from cerebral palsy

(c) for blind children

(d) for mentally retarded children.

Answer – (b)

3. Which of the following assistive devices are useful for visually impaired children?

(a) Optacon

(b) Tactile device

(c) wheel chair

(d) Standing frame.

Answer – (a)

4. Which of the following assistive devices is a sensory electronic device and emits infrared light?

(a) Sonic Guide

(b) Optacon

(c) Laser Cane

(d) all of the above

Answer – (c)

5. Audible Goal Locator Useful

(a) in case of visual disability

(b) in case of mental incapacity

(c) in sensory impaired disability

(d) in hearing impairment.

Answer – (d)

6. Which of the following statements is incorrect about group teaching?

(a) A teacher reads to a group of students.

(b) A group of teachers teach the students.

(c) teachers help each other

(d) Teachers of different specializations teach together.

Answer – (a)

7. Which of the following are not essential qualities in a teacher of inclusive education?

(a) He should have a positive attitude towards inclusive education

(b) He should have acquired a degree of special education

(c) He should be sympathetic towards the students

(d) He should have knowledge about different learners.

Answer – (b)

8. Which of the following is not an advantage of cooperative learning?

(a) dependence on each other

(b) communication skills

(c) skill of working in group

(d) all of the above

Answer – (d)

9. Which of the following statements is incorrect with regard to cooperative learning?

(a) students are not responsible for learning

(b) It develops emotional integration among the students.

(c) It develops mutual co-operation among the students.

(d) It develops democratic environment.

Answer – (a)

10. Which statement is false about personalized learning?

(a) It is based on the individual differences of the students

(b) It develops social values in the students.

(c) students can learn at their own pace

(d) Students can learn on the basis of their needs.

Answer – (b)

11. Which of the following group of children comes under inclusive education?

(a) children with different abilities

(b) children of deprived class

(c) gifted children

(d) all of the above

Answer – (d)

12. Which of the following is not a cause of disability (disability) in children?

(a) psychosocial

(b) Malnutrition

(c) polluted environment

(d) Old traditions.

Answer – (d)

13. Which of the following is not a characteristic of a blind child?

(a) Predominance of abstract thinking

(b) eyes

(c) not being able to read what is written on the chalk-board

(d) Rubbing eyes repeatedly.

Answer – (a)

14. The symptom of physical disability is

(a) Weakness of muscles

(b) listening with bowed head

(c) speaking very slowly

(d) lack of self-confidence

Answer – (a)

15. Which of the following is not a characteristic of a gifted child?

(a) ability to concentrate

(b) Ability to study

(c) Adjustment problem at home and school

(d) Rapid progress.

Answer – (c)

16. Different student in an inclusive classroom means

(a) intellectually different

(b) physically different

(c) socially different

(d) all of the above

Answer – (d)

17. Water Flowing Out of an Inclusive Classroom

(a) Students are segregated on the basis of their physical strength.

(b) Disabled and normal children study together in a regular classroom environment

(c) Students are segregated on the basis of their mental powers

(d) Children with disabilities study in a separate class.

Answer-(b)

18. Inclusive Education

(a) Appoints inclusive teachers from marginalized groups

(b) Classroom variation

(c) sharp

(c) encourages strict admission procedures

(d) Contains facts.

Answer – (b)

19. What disability is represented by an IQ of 20-35?

(a) less

(b) medium

(c) sharp

(d) intense

Answer – (c)

20. Successful inclusive education requires.

(a) Lack of capacity building

(b) No involvement of parents

(c) separation

(d) Sensitization.

Answer – (d)

21. Which one of the following is not a suitable method for the treatment of a problem child?

(a) Creating proper environment of home and family

(B) Strict approach towards the problems of children

(C) Organizing programs according to the interest of the child

(d) Coordination between family and school.

Answer – (b)

22. Only that teacher can teach blind children, who

(a) be intelligent

(b) more educated

(c) be specially trained

(d) be sensitive.

Answer – (d)

23. In which of the following types of schools only differently abled children study?

(a) Special school

(b) Integrated school

(c) inclusive school

(d) all of the above

Answer – (a)

24. Xing Si activities are related to

(a) by performing a role

(c) cooperative learning

(b) by credit acquisition

(d) brain stimulation.

Answer – (c)

25. Which point should be kept in mind while giving project work to the students in inclusive education?

(a) General students should be kept in a separate group.

(b) Special students should be grouped with general students

(c) Special children should not be given projects

(d) all of the above

Answer – (b)

26. The method of selection of talented boy is

(a) performance test

(v) personal teaching

(c) Special schools and classes

(d) By giving opportunity of leadership.

Answer – (a)

27. Which of the following is not a type of learning disability?

(a) Dyslexia

(b) dysgraphical

(c) Hyperlexia

(d) Dyscalculia.

Answer – (c)

28. In which of the following disabilities does the child make mathematical errors?

(a) Dysgraphia

(b) hyperalgesia

(c) dyscalculia

(d) Dyslexia.

Answer – (c)

29. Which of the following is not a learning method?

(v) lecture method

(a) practical guidance method

(c) Curriculum system

(d) Iterative method.

Answer – (b)

30. Which of the following method is not suitable for identifying the slow progressing child in the class?

(a) personality test

(b) intelligence test

(c) Aptitude test

(d) Educational test.

Answer – (a)

31. When they are molded into a pre-built structure to suit the needs of specific students, it is

(a) special education

(b) Integrated education

(c) Diagnostic education

(d) general education

Answer – (b)

32. In which education special attention is given even if there is no special need or not?

(a) Integrated education

(b) general education

(c) Diagnostic education

(d) Special education.

Answer – (c)

33. Which of the following is not a characteristic of diagnostic teaching?

(a) the errors of each student and

(b) It is done before the examination.

(c) It is for both general and special students.

(d) Teaching in groups according to individual differences.

Answer – (b)

34. National Secondary Education Campaign was started

(a) 2008

(b) 2009

(c) 2010

(d) 2011.

Answer – (b)

35. Cooperative Learning and Peer Teaching in an Inclusive Classroom with Diverse Learners

(a) should not be done and students should be segregated on the basis of their abilities

(b) should be used only occasionally as it creates competition among classmates.

(c) should be discouraged

(d) should be actively motivated for peer acceptance.

Answer – (d)

36. The primary symptom of a dyslexic child is

(a) lack of attention span

(b) fluency in reading divergent thinking

(c) inability to read

(d) Engaged in repetitive locomotor activities.

Answer – (c)

37. Autism is related to

(a) social interaction disability

(b) reading disability

(c) inability to write

(d) Computational inefficiency.

Answer – (a)

38. Read the following carefully with reference to the United Nations Convention on Child Rights

(1) Right to Development

(2) Right to expression

(3) Entertainment rights

Which of the following is a child right?

(a) only

(b) only and 3

(c) only and 3

(d) 1.2 3.

Answer – (d)

39. Which of the following description best represents the difference?

(a) accepts differences among people.

(b) accepts inequality among people

(c) Increases discrimination among people.

(d) Brings equality among the people.

Answer – (a)

40. When did the United Nations Conference on the Rights of Persons with Disabilities take place?

(a) December 2004

(b) December, 2005

(c) December, 2006

(d) December, 2007.

Answer – (c)

41. Which of the following qualities is not essential for an inclusive education teacher?

(a) sensitivity towards children

(b) affection for the students

(c) Students learning disability

(d) Socio-economic status of the teacher.

Answer – (d)

42. Difference between children with learning disabilities and children with mental retardation is

(a) They are usually of average intelligence

(b) they are learnable in most

(c) He has learning disability in one area.

(d) all of the above

Answer – (d)

43. A creative student can be marked by which of the following activities?

(a) by answering the question correctly

(b) by expressing the real ideas of the problem

(c) deal wisely with

(d) a problem solution.

Answer – (b)

44. The frequency of hearing in children and young people is

(a) 20 to 20,000 Hz

(b) 20 to 2,000 Hz

(c) 200 to 2,000 Haj

(d) 1,000 to 20,000 Hz.

  Answer – (a)

45. An inclusive school

(a) Committed to improving learning outcomes for all students regardless of differences in learning abilities

(b) differentiates between students and sets less challenging goals for children with different abilities.

(c) To determine learning needs according to the disabilities of the students

(d) Committed to improving learning outcomes for children with special abilities

Answer – (a)

46. Right to Education Act was proposed in

(a) in 2006

(b) in 2007

(c) in 2009

(d) in 2011

Answer – (c)

47. Special education is related to

(A) From the education of SC/ST

(B) From the education of physically and mentally disabled children.

(c) education to adults

(d) By education of school dropouts.

Answer – (b)

48. Game method and tape recording can be helpful

(a) students with orthopedic disabilities

(b) Hearing impaired students

(c) blind students

(d) physically challenged students.

Answer – (c)

49. The biggest disappointment faced by the hearing impaired children in the classroom is

(a) inability to read the prescribed text book

(b) Inability to participate in sports

(c) Inability to communicate or share information

(d) Inability to appear in examination with other students.

Answer – (c)

50. In addition to which of the following can a learning disability occur?

(a) cultural factors

(b) behavioral disturbance

(d) Brain disorder.

(c) emotional instability

Answer – (a)

51. The objective of the Centrally Sponsored Scheme of 'Integrated Education for Disabled Children' is to provide educational opportunities to disabled children in which type of school?

(a) in special schools

(b) In the Blind Relief Association School

(c) in regular schools

(d) In open schools.

Answer – (c)

52. Which of the following principles facilitates inclusive education?

(a) Children, if included in the general class, fall further behind because the performance of other children disappoints them

(b) Children above IQ 1 can learn and benefit from general education

(c) Individual differences of students are a major problem for teachers

(d) Students' point of view should be given importance.

Answer – (b)

53. Which of the following is not an example of a developmental disability?

(a) cerebral palsy

(b) attention deficit hyperactivity disorder

(c) autism

(d) Post traumatic stress.

Answer – (d)

54. Talented students are

(a) introverted nature

(b) non-vocal in his need

(c) dependent on teachers

(d) Independent in his decisions.

Answer – (d)

55. Which of the following approaches suggests that there should be an interaction between the student and the specific institution to respond to the student's disruptive behavior disabilities?

(a) environmental

(b) practical

(c) Psychologist

(d) Biological.

Answer – (a)

56. Visually impaired students should

(A) Help in daily work by parents and friends

(b) General behavior in the classroom and audio CDs. aided by

(c) special in the classroom

(d) Freedom to do low level work.

Answer – (b)

57. A child who can see partially

(a) He should not be given education because it is not useful to him.

(b) He should be kept in a separate institution

(c) He should be kept in a regular school by making special provision

(d) He should be kept in a music school.

Answer – (c)

  58. The disability related to language comprehension is

(a) dyscalculia

(b) Dyslexia

(c) aphasia

(d) Dysgraphia.

Answer – (c)

59. Learning disability in driving skills is called

(a) dyscalculia

(b) Dyspraxia

(c) Dyslexia

(d) Dysgraphia

Answer – (c)

60. Which of the following is considered to be the Asian and Pacific Decade for the Disabled?

(a) 1990-2000

(b) 1996-2005

(c) 1993-2002

(d) 1994-2003

Answer – (c)

61. Co-curricular activities develop which of the following?

(a) social development

(b) mental development

(c) emotional development

(d) all of the above

Answer – (d)

62. Which of the following statements is incorrect about co-curricular activities?

(a) The winner should be given a prize for motivation

(b) The decision should be impartial

(c) There is no need for evaluation of co-curricular activities

(d) Healthy competition should be developed among the students through co-curricular activities.

Answer – (c)

63. The 'Right to Education' Act was implemented in –

(a) since 2010

(b) since 2011

(c) since 2013

(d) Since 2014

Answer – (a)

64. Which method is not suitable for teaching gifted children?

(a) high level thinking questions should be given to them to solve

(b) Analytical questions should be given to them to solve

(C) Questions related to practical and creativity are needed to solve them

(d) They should not be given special attention.

Answer – (d)

65. Who is useful for an inclusive school?

(a) Special teacher

(b) Physiotherapist

(c) psychologist

(d) all of the above

Answer – (d)

66. Which of the following is not an advantage of inclusive education?

(a) Increasing competition among students

(b) Increase in acceptance and appreciation

(c) Better communication and social skills

(d) More development in moral and ethical principles.

Answer – (a)

67. All children have the right to learn together-

(a) Social rights

(v) Human rights

(c) Cultural rights

(d) Policy authority.

Answer – (b)

68. Which of the following is an element of a building or outdoor space that is a barrier to a person with a disability?

(a) attitude

(b) basic structural

(c) social

(d) emotional

Answer – (a)

69. A seriously mentally retarded child should be kept

(a) in a special school

(b) in integrated school

(c) In an inclusive school

(d) in regular school.

Answer – (a)

70. Inclusive education includes negative attitudes, discrimination and exclusion

(a) social constraints

(b) cultural barriers

(c) structural constraints

(d) Participation constraints

Answer – (a)

  71. Which one of the following physical resources is useless for an inclusive school?

(a) wide ramp

(b) circular stairs

(c) wheel chair

(d) rough floor.

Answer – (b)

72. Which one of the following points is not appropriate for developing a positive attitude towards inclusive education?

(a) The special child is different, not unfit

(b) Creating awareness regarding inclusion

(c) Co-operation with differently abled children

(d) To compete with children of different abilities.

Answer – (d)

73. Which of the following strategies would not be helpful in creating a positive learning environment in an inclusive school?

(a) consistency of time-table

(b) Use of innovative methods of teaching

(c) Establishment of resource centers

(d) Strategies for capacity development of students.

Answer – (a)

74. Which of the following counseling is necessary for differently abled children?

(a) Vocational counseling

(b) Personal counseling

(c) Educational counseling

(d) all of the above

Answer – (d)

75. Which of the following is not helpful in inclusive curriculum development?

(a) Theory of objectives

(b) Selection of materials and experiences

(c) Determination of Aptitude Test

(d) Determination of appropriateness of objectives.

Answer – (d)

76. Which of the following method is suitable for inclusive classroom?

(a) Story-reading method

(b) Project method

(c) Sports method

(d) all of the above

Answer – (d)

77. Which of the following is not a strategy to help the differently-abled?

(a) Translation of learning material into Braille

(b) Different curriculum for normal and differently abled children

(c) Learning through dialogue method

(d) Giving daily life and practical examples.

Answer – (c)

  78. Which of the following is not a correct method of teaching in an inclusive classroom?

(a) learning by doing

(b) Active participation of students

(c) Strict control over the students

(d) active interaction between students and teachers

Answer – (c)

79. Which one of the following is not a principle of curriculum design for inclusive education?

(a) Principle of suitability

(b) principle of firmness

(c) Theory of all round development

(d) Principle of good utilization of leave.

Answer – (b)

80. Indian Sign Language is useful

(a) for blind students

(b) For hearing impaired students

(c) For physically challenged students

(d) all of the above

Answer – (b)

81. Which one of the following is not a principle of using multiple media in inclusive education?

(a) Principle of economy

(b) principle of complexity

(d) Principle of availability.

Answer – (b)

82. Which of the following is not essential for the development of learning materials for children with special needs?

(a) It should be of interest

(b) It should be in conformity with the requirements

(c) It should be expensive

(d) It should be attractive.

Answer – (c)

83. Which of the following is not a personalized learning program?

(a) Computer cum instruction

(b) cooperative learning

(c) programmed instruction

(d) Brain stimulation.

Answer-(b)

84. Which of the following teaching is useful for general teaching and after remedial to solve the problems of the students?

(a) group teaching

(b) diagnostic teaching

(c) cooperative learning

(d) all of the above

Answer – (d)

85. In which of the following types of teaching a group of teachers teach?

(a) personalized learning

(b) micro teaching

(c) group teaching

(d) Diagnostic teaching.

Answer – (c)

86. Which one of the following aids is helpful in translating printed material into spoken English?

(a) Optacon

(b) Computer automation device

(c) Kurzbel reading machine

(d) Sonic machine.

Answer – (c)

87. Which of the following machine translates printed material into BEL-2?

(a) Kurzweil reading machine

(b) computer automation device)

(c) Optacon

(d) Sonic guide.

Answer – (c)

88. Sensory derivative method is useful

(a) in hearing impairment

(b) in case of mental retardation

(c) in sensory impaired disability

(d) blind disability

Answer – (d)

89. Which of the following is not an advantage of co-curricular activities in an inclusive classroom?

(a) Children with normal and different abilities should help each other

(b) There is no need for participation of differently abled students in co-curricular activities.

(c) It develops a sense of brotherhood among the students

(d) It is necessary for the all round development of the students.

Answer – (b)

90. Which of the following is not an objective of co-curricular activities in inclusive education?

(a) Practical application of the principle of 'learning by doing'

(b) practical application of theoretical knowledge

(c) To suppress the basic instincts of the students

(d) Development of creativity in students.

Answer – (c)

91. Which one is not suitable for teacher training for inclusive education?

(a) Organization of training programs

(b) coordination with specialized teachers

(c) Appointing only specialized teachers

(d) Organization of refresher and orientation program.

Answer – (c)

92. Which of the following activities is not related to the development of civic values?

(a) dance program

(b) Student Council

(c) Student Cooperative Store

(d) Student self-government.

Answer – (c)

93. Which of the following is not an effective way of implementing co-curricular activities in inclusive education?

(a) no interference of students

(b) recreational activities

(c) Less intervention of teachers

(d) Equal opportunity.

Answer – (a)

94. Which one of the following co-curricular activities is not related to academic and literary activities?

(a) To arrange co-operative store

(c) debate

(b) essay writing

(d) Story writing.

Answer – (a)

95. Which of the following activities is not related to the physical development of the students?

(a) Yoga

(b) sports

(c) Student Council

(d) N.C.C.

Answer – (c)

  96. Children with disabilities study with normal students, this shows

(a) special education

(b) Excluded (exclusive) education

(c) inclusive education

(d) Integrated education.

Answer – (c)

97. Inclusive education is based on the concept that

(A) The child should be changed according to the system

(B) The system should be changed according to the child

(C) The environment should be changed according to the family

(d) The child should be changed according to the environment.

Answer – (b)

98. The spread of intellectual achievement of a mentally retarded child is

(37) 30-55

(b) 30-75

(c) 75-85

(d) 55-75.

Answer – (b)

99. Creativity is primarily concerned with

(a) convergent thinking

(b) divergent thinking

(c) modeling

(d) imitation.

Answer – (b)

100. Which of the following types of learning tasks should not be given to students with a reading mental disability?

(a) general work

(b) complex task

(c) Systematic systematic and presented work

(d) Work which gives opportunities for more learning.

Answer – (b)

Friday, August 11, 2023

CONTEMPORARY INDIA AND EDUCATION MCQs

 1. आदर्शवाद को मानते हैं-

(अ) आध्यात्मिक दर्शन 

(ब) बुद्धिवादी दर्शन

(स) मनो-केन्द्रित दर्शन

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer – (द)

2. आदर्शवाद में प्रधानता है-

(अ) तत्व मीमांसा की

(ब) ज्ञान मीमांसा की 

(स) मूल्य मीमांसा की

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer-  (ब)

3. आदर्शवाद की ज्ञान मीमांसा में प्रधानता है-

(अ) ज्ञान पक्ष की  

(ब) भाव पक्ष की

(स) क्रिया पक्ष को

(द) उपर्युक्त सभी की।

✅Correct Answer—(ब

4. आदर्शवाद में तर्क- चिन्तन को प्रयुक्त करते हैं-

(अ) आगमन चिन्तन  

(ब) निगमन चिन्तन

(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों  

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer – (ब)

5. आदर्शवाद ने शिक्षा को प्रभावित किया-

(अ) शिक्षण विधियों द्वारा 

(ब) शिक्षण उद्देश्यों द्वारा

(स) पाठ्यक्रम द्वारा  

(द) अनुशासन द्वारा।

✅Correct Answer- (ब)

6. आदर्शवाद के ज्ञान के स्रोत हैं- 

(अ) परिकल्पना

(ब) प्रतिज्ञाप्ति

(स) स्वयंसिद्धि

(द) अवधारणा

✅Correct Answer- (ब)

7. सुकरात की शिक्षण विधि है-

(अ) प्रवचन विधि 

(ब) संवाद विधि 

(स) प्रश्नोत्तर विधि

(द) अनुकरण विधि।

✅Correct Answer- (स)

8. शिक्षक को एक जलते हुए दीपक की उपमा दी

(अ) सुकरात ने 

(ब) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 

(स) काण्टे ने  

(द) विवेकानन्द ने।

✅Correct Answer- (ब)

9. प्लेटो ने शिक्षा की प्रक्रिया में महत्व दिया है—

(अ) समाज की आवश्यकताओं को 

(ब) राज्य की आवश्यकताओं को 

(स) व्यक्तिगत आवश्यकताओं को 

(द) उपर्युक्त सभी को।

✅Correct Answer- (द)

10. प्रकृतिवाद के कितने रूप हैं?

(अ) 2

(ब) 3

(स) 4

(द) 5

✅Correct Answer- (द)

11. निम्नलिखित में से कौन प्रकृतिवादी शिक्षा का आधार नहीं है?

(अ) करके सीखना 

(ब) निरीक्ष

(स) अनुभव 

(द) ज्ञान।

✅Correct Answer- (द)

12. प्रकृतिवाद ने शिक्षा की प्रक्रिया को स्वरूप दिया-

(अ) उद्देश्य केन्द्रित 

(ब) अनुभव केन्द्रित. 

(स) बाल केन्द्रित  

(द) शिक्षक केन्द्रित।

✅Correct Answer- (स)

13. प्रकृतिवाद को मानते हैं-

(अ) ज्ञान मीमांसा का दर्शन 

(ब) तत्थ मीमांसा का दर्शन

(स) मूल्य मीमांसा का दर्शन 

(द) तर्क मीमांसा का दर्शन

✅Correct Answer- (ब)

14. फ्रान्सिस बेकन का योगदान है-

(अ) आगमन शिक्षण   

(ब) निगमन शिक्षण विधि

(स) संवाद विधि  

(द) तर्क विधि।

✅Correct Answer- (अ)

15. प्रकृतिवादी सत्य मानते हैं- 

(अ) पदार्थ को  

(ब) प्रकृति को. 

(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों को  

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (ब)

16. “बुराइयाँ समाज से आती हैं”, यह कथन दिया है– 

(अ) हरबर्ट ने  

(ब) फ्रॉवेल ने

(स) रूसो ने  

(द) जॉन लॉक ने।

✅Correct Answer-  (स)

17. प्रकृतिवाद के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य है—-

(अ) शारीरिक विकास 

(ब) मानसिक

(स) वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास 

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

18. “जीवन जीने की कला का विकास करना” शिक्षा का उद्देश्य दिया- 

(अ) रूसो ने 

(ब) हरबर्ट स्पेन्सर ने

(स) जॉन लॉक ने

(द) फ्रॉबेल ने

✅Correct Answer- (ब)

19. हरबर्ट स्पेन्सर ने पाठ्यक्रम में महत्व दिया-

(अ) भौतिक विज्ञान विषयों को

(ब) स्वास्थ्य विज्ञान को

(स) ‘अ’ तथा ‘ब’ दोनों को 

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer – (स)

20. प्रयोजनवाद दर्शन को मानते हैं-

(अ) तत्व मीमांसा का

(ब) ज्ञान मीमांसा का

(स) मूल्य मीमांसा का 

(द) तर्क मीमांसा का 

✅Correct Answer- (द)

21. प्रयोजनवादी शिक्षा प्रक्रिया होती है- 

(अ) बाल केन्द्रित  

(ब) उद्देश्य केन्द्रित

(स) अनुभव केन्द्रित

(द) शिक्षक केन्द्रित

✅Correct Answer- (स)

22. प्रयोजनवाद के अनुसार शिक्षा की भूमिका है- 

(अ) दार्शनिक की

(ब) मित्र की

(स) निर्देशक की

(द) प्रबन्धक की। 

✅Correct Answer- (स)

23. प्रयोजनवाद की मुख्य शिक्षण विधि है-

(अ) प्रश्नोत्तर विधि

(ब) व्याख्यान विधि

(स) योजना विधि

(द) खेल विधि।

✅Correct Answer- (स)

24. प्रयोजनवाद के अनुसार पाठ्यक्रम का स्वरूप होता है-

(अ) उद्देश्य केन्द्रित  

(ब) बाल केन्द्रित

(स) समस्या केन्द्रित

(द) पाठ्यवस्तु केन्द्रित

✅Correct Answer- (स)

25. प्रयोजनवादी शिक्षा का उपयोग हो रहा है-

(अ) जापान में. 

(ब) इंग्लैण्ड में

(स) संयुक्त राज्य अमेरिका में

(द) भारत में।

✅Correct Answer- (स

26. प्रयोजनवादी शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है-

(अ) चरित्र का विकास करना 

(ब) मानसिक विकास करना

(स) सामाजिक क्षमताओं का विकास करना

(द) आध्यात्मिक विकास करना।

✅Correct Answer- (स)

27. प्रयोजनवादी शिक्षा का अधिनियम है–

(अ) उपयोगिता का अधिनियम

(ब) एकीकरण का अधिनियम

(स) अनुभव का अधिनियम

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

28. प्रयोजनवाद सत्य मानता है-

(अ) पदार्थ

(ब) प्रकृति

(स) अनुभव

(द) आत्मा

✅Correct Answer- (स)

29. अद्वैत दर्शन के दार्शनिक हैं-

(अ) शंकराचार्य  

(ब) रामानुजाचार्य 

(स) बादरायण 

(द) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (द)

30. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक हैं-

(अ) पतंजलि

(ब) कपिल

(स) गौतम 

(द) कणाद।

✅Correct Answer- (ब)

31. सांख्य दर्शन का व्यावहारिक दर्शन है-

(अ) न्याय दर्शन  

(ब) अद्वैत दर्शन

(स) योग दर्शन   

(द) वैशेषिक दर्शन।

✅Correct Answer- (स)

32. न्याय दर्शन के विचार समान हैं—

(अ) सांख्य दर्शन के 

(ब) वैशेषिक दर्शन के

(स) योग दर्शन के.

(द) अद्वैत दर्शन के। 

✅Correct Answer- (ब)

33. मांख्य दर्शन के अनुसार तत्वों की संख्या है–

(अ) 23 तत्व

(ब) 25 तत्व

(स) 22 तत्व

(द) 24 तत्व

✅Correct Answer- (ब)

34. अद्वैत दर्शन के प्रवर्तक हैं-

(अ) शंकराचार्य 

(ब) रामानुजाचार्य 

(स) बादरायण  

(द) महर्षि कपिल।

✅Correct Answer- (अ)

35. विशिष्ट अद्वैत दर्शन के प्रवर्तक हैं-

(अ) शंकराचार्य  

(ब) रामानुजाचार्य

(स) बादरायण 

(द) महर्षि कपिल

✅Correct Answer- (ब)

36. वेदान्त दर्शन आधारित है-

(अ) ब्रह्मसूत्र पर

(ब) गीता पर

(स) उपनिषदों पर

(द) उपर्युक्त सभी पर

✅Correct Answer- (द)

37. वेदान्त के अनुसार प्रमाण हैं-

(अ) प्रत्यक्ष प्रमाण 

(ब) तर्क प्रमाण

(स) श्रुति प्रमाण

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

38. रामानुजाचार्य  के अनुसार दर्शन के मूल तत्व हैं–

(अ) चित्

(ब) अचित्

(स) ईश्वर  

(द) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (द)

39. शक्ति का प्रयोग किसके लिए किया जाना चाहिए?

(अ) पैसा कमाना. 

(ब) शारीरिक सुख की प्राप्ति के लिए

(स) अपनी रुचि के लिए.

(द) नैतिक उद्देश्य।

✅Correct Answer- (द)

40. वेदान्त के मूल दर्शन का क्या नाम है?

(अ) ब्रह्म तत्व 

(ब) ब्रह्म ज्ञान.

(स) ब्रह्म सूत्र

(द) वेदान्त सूत्र

✅Correct Answer- (स)

41. वेदान्त दर्शन में मूल तत्वों की कितनी संख्या बताई गई है?

(अ) एक

(ब) दो

(स) तीन

(द) चार या अनेक। 

✅Correct Answer- (अ)

42. शंकराचार्य के अनुसार वास्तविक अनुशासन का क्या अर्थ है ?

(अ) नैतिक नियमों का पालन. 

(ब) गुरु आज्ञा पालन 

(स) आत्मानुशासन. 

(द) स्वानुशासन।

✅Correct Answer- (स)

43. शंकराचार्य के अनुसार शिक्षक का क्या रूप होना चाहिए?

(अ) ज्ञानी  

(ब) जीवन मुक्त

(स) आत्मज्ञानी

(द) विदेह मुक्त

✅Correct Answer- (स)

44. वेदान्त दर्शन के अनुसार चित्त की शुद्धि का साधन क्या है?

(अ) नित्य  कर्मों का अनुष्ठान

(ब) यज्ञादि

(स) तर्क। 

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (अ)

45. शंकराचार्य के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य क्या है?

(अ) सत्य जीवन का विकास

(ब) ब्रह्म की प्राप्ति

(स) वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना  

(द) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (द)

46. वेदान्त शिक्षा में पाठ्यक्रम के अन्तर्गत किसको प्रमुख स्थान दिया गया है?

(अ) आध्यात्मिक विषय

(ब) व्यावहारिक विषय

(स) आध्यात्मिक तथा व्यावहारिक

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (स)

47. वेदान्त अपनी सिद्धान्त सिद्धि हेतु कितने प्रमाण स्वीकार करता है?

(अ) 6  

(ब) 2

(स) 4  

(द) 5 

✅Correct Answer- (अ)

48. वेदान्त दर्शन के अनुसार जीवन का प्रथम उद्देश्य क्या है? 

(अ) सत्य प्राप्ति

(ब) माया प्राप्ति

(स) मोक्ष प्राप्ति

(द) पुरुषार्थ प्राप्ति

✅Correct Answer- (स)

49. इनमें से मानसिक प्रक्रिया का पक्ष कौन-सा है?

(अ) ज्ञान  

(ब) अहंकार

(स) बुद्धि. 

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (अ)

50. आदर्शवाद के अनुसार अन्तिम सत्ता कौन-सी है? 

(अ) भौतिक जगत्

(ब) सामाजिक जगत्

(स) आध्यात्मिक जगत् 

(द) इनमें से कोई नहीं। 

✅Correct Answer- (स)

51. प्रयोजनवाद के अनुसार अन्तिम सत्य क्या है?

(अ) वस्तु. 

(ब) आत्मा

(स) परमात्मा

(द) प्रत्यक्ष

✅Correct Answer- (द)

52. प्रयोजनवाद ने शिक्षा के किस आधार पर बल दिया है?

(अ) दार्शनिक 

(ब) सामाजिक

(स) मनोवैज्ञानिक

(द) राजनीतिक

✅Correct Answer- (स)

53. योजना विधि का निर्माण किस व्यक्ति ने किया है? 

(अ) डयूवी

(ब) क्लिपैट्रिक

(स) विलियम जेम्स 

(द) सेण्डर्स पीयर्स

✅Correct Answer- (ब)

54. प्रयोजनवादी किस प्रकार के अनुशासन पर बल देते हैं?

(अ) दमनात्मक  

(ब) प्रभावात्मक

(स) मुक्त्यात्मक

(द) स्वांनुशासन

✅Correct Answer- (द)

85. किसने कहा है कि “विद्यालय एक उद्यान है, अध्यापक एक माली है और बहुतक एक पौधा है?

(अ) डेकार्ट ने

(ब) पेस्टलॉजी ने

(स) हरबर्ट स्पेनार ने

(द) फ्राबेल 

✅Correct Answer- (द)

56. सत्य अभी निर्माण अवस्था में है, यह किस दर्शन की मान्यता है?

(अ) आदर्शवाद की 

(ब) प्रकृतिवाद की

(स) प्रयोजनवाद की

(द) विचारवाद की।

✅Correct Answer- (स)

57. “शिक्षा बालक के लिए है न कि बालक शिक्षा के लिए।” यह कथन किस वाद का है?

(अ) आदर्शवाद का  

(ब) प्रकृतिवाद का

(स) मनोवैज्ञानिकवाद का 

(द) प्रयोजनवाद का।

✅Correct Answer- (द)

58. जॉन डयूवी ने प्रयोजनवाद के किस रूप को स्वीकार किया है?

(अ) मानवीय प्रयोजनवाद 

(ब) प्रायोगिक प्रयोजनवाद

(स) जैविक प्रयोजनवाद 

(द) इनमें से कोई नहीं। 

✅Correct Answer- (स)

59. पाठशाला को समाज का लघु रूप किसने माना है?

(अ) आदर्शवाद

(ब) प्रकृतिवाद

(स) प्रयोजनवाद

(द) विचारवाद

✅Correct Answer- (स)

61. “मानव अपनी क्रिया के मध्य से ही मूल्यों का सृजन करता है।” यह मान्यता किस बाद की है? (अ) सांख्य दर्शन की

(ब) प्रयोजनवाद की

(स) आदर्शवाद की 

(द) प्रकृतिवाद की

✅Correct Answer- (द)

61. शिक्षा के सूत्रों के प्रवर्तक कौन हैं?

(अ) पेस्टलॉजी  

(ब) किलपैट्रिक

(स) जॉन डयूवी

(द) हरबर्ट स्पेन्सर

✅Correct Answer- (द)

62. “अध्यापक का कार्य पर्दे के पीछे रहकर कार्य करना है।” यह मान्यता किसकी है? 

(अ) प्रकृतिवाद की

(ब) आदर्शवाद की

(स) प्रयोजनवाद की

(द) व्यवहारवाद की

✅Correct Answer- (अ)

63. प्रयोजनवाद के अनुसार विद्यालय कैसा होना चाहिए?

(अ) स्वाभाविक परिवेश का स्थान 

(ब) समाज का लघु रूप

(स) ईश्वर की लीला भूमि 

(द) सामुदायिक जीवन को प्रयोगशाला।

✅Correct Answer- (ब)

64. प्रयोजनवाद के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य क्या है?

(अ) आत्म-साक्षात्कार

(ब) आत्म-अभिव्यक्ति 

(स) सामाजिक उपयोगिता का विकास

(द) चारित्रिक विकास।

✅Correct Answer- (स)

65. आदर्शवाद का सबसे महत्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में माना जाता है?

(अ) उद्देश्यों के निर्धारण में

(ब) पाठ्यक्रम के निर्धारण में 

(स) शिक्षण विधियों में 

(द) अनुशासन में।

✅Correct Answer- (अ)

66. ‘आत्मा का ज्ञान ही हमारे लिए कल्याणकारी है।” इस कथन का सम्बन्ध है-

(अ) सत्यम् से  

(ब) शिवम् से

(स) सुन्दरम् से 

(द) इनमें से कोई नहीं

✅Correct Answer- (स)

67. प्रश्न विधि का जन्मदाता है-

(अ) रूसो  

(ब) सुकरात

(स) प्लेटो

(द) डेकार्ट

✅Correct Answer- (ब)

68. अरस्तू के आचार्य का क्या नाम था?

(अ) रूसो 

(ब) सुकरात 

(स) प्लेटो 

(द) पेस्टालॉजी

✅Correct Answer- (स)

69. “आर्शवादी अपने को किसी विधि का अनुयायी न कहकर विधियों का निर्माता समझते हैं।” यह किसका कथन है?

(अ) होने का 

(ब) रॉस का

(स) हरबर्ट का

(द) बटलर का।

✅Correct Answer- (द)

70, खेल विधि को सर्वप्रथम अपनाया.

(अ) डेकार्ट ने

(ब) पेस्टलॉजी ने

(स) हरबर्ट ने

(द) फ्राबेल ने 

✅Correct Answer- (द)

71. अध्यापक को बहुत ऊँचा स्थान किस वाद के अन्तर्गत प्रदान किया गया है? 

(अ) आदर्शवाद में

(ब) प्रकृतिवाद में

(स) प्रयोजनवाद में

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (अ)

72. प्रकृतिवाद के विकास का प्रारम्भ कब हुआ?

(अ) 640-550 ई. पूर्व में 

(ब) 640-370 ई. पूर्व में

(स) 15वीं सदी में

(द) 18वीं सदी में। 

✅Correct Answer- (अ)

73. नैतिक आदर्शवाद के अनुसार अन्तिम सत्ता क्या है? 

(अ) विचार

(ब) प्रकृति

(स) आत्मा   

(द) परमात्मा

✅Correct Answer- (अ)

74. तर्कबाद के प्रतिपादक कौन हैं?

(अ) सुकरात

(ब) प्लेटो

(स) काण्ट

(द) वाल्टेयर

✅Correct Answer- (स)

75. पेस्टालॉजी ने किस शिक्षण विधि का विकास किया था?

(अ) तर्क विधि  

(ब) अभ्यास विधि  

(स) खेल विधि  

(द) आवृत्ति विधि 

✅Correct Answer- (ब)

76. शिक्षक की अनुदेशन प्रणाली का विकास किसने किया?

(अ) प्लेटो ने

(ब) हरबर्ट ने

(स) फ्रॉबेल ने

(द) अरस्तू ने।

✅Correct Answer- (ब)

77. किसका कथन है, “जगत् को समझने के लिए मन सबसे ऊपर है “? 

(अ) आदर्शवाद की  

(ब) प्रकृतिवाद की 

(स) प्रयोजनवाद की  

(द) उपर्युक्त सभी की।

✅Correct Answer—(अ)

78. प्रकृतिवादियों के अनुसार अन्तिम सत्य क्या है?

(अ) पदार्थ

(ब) प्रकृति 

(स) मन

(द) बुद्धि।

✅Correct Answer- (अ)

79. शिक्षा के पूर्ण जीवन की तैयारी के उद्देश्य का प्रतिपादन किसने किया? 

(अ) रूसो   

(ब) हक्सले

(स) हरबर्ट स्पेन्सर 

(द) बर्नार्ड शॉ

✅Correct Answer-(स)

80. प्रकृति की ओर लौटो’ का नारा किसने दिया?

(अ) हक्सले

(ब) हरबर्ट स्पेन्सर

(स) रूसो

(द) ड्यूवी।

✅Correct Answer- (स)

81. ‘अनुशासन के दुःख-सुख के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?

(अ) रूसो

(ब) हक्सले

(स) प्लेटो

(द) हरबर्ट स्पेन्सर 

✅Correct Answer- (द)

82. ‘इस लोक से परे कुछ नहीं है, यह मान्यता है-

(अ) प्रकृतिवाद की

(ब) आदर्शवाद की

(स) प्रयोजनवाद की

(द) अद्वैतवाद को।

✅Correct Answer- (अ)

83. सामाजिक सहयोग की अपेक्षा व्यक्तिगत अधिकार पर अधिक बल देता है-

(अ) आदर्शवाद

(ब) प्रयोजनवाद

(स) प्रकृतिवाद

(द) यथार्थवाद।

✅Correct Answer- (स)

84. अन्तिम सत्ता भौतिकता में है, आध्यात्मिकता में नहीं, यह मान्यता है-

(अ) प्रकृतिवाद की

(ब) आदर्शवाद की

(स) प्रयोजनवाद की

(द) यथार्थवाद की।

✅Correct Answer- (अ)

85. प्रकृतिवादी शिक्षा में सबसे प्रमुख स्थान है-

(अ) बालक का  

(ब) शिक्षक का

(स) प्राकृतिक पाठ्यक्रम का 

(द) सामाजिक वातावरण का 

✅Correct Answer- (अ)

86. प्रकृतिवादी बल देते हैं-

(अ) औपचारिक शिक्षा पर

(ब) अनौपचारिक शिक्षा पर

(स) निरौपचारिक शिक्षा पर

(द) इनमें से नहीं। 

✅Correct Answer- (ब)

87. निषेधात्मक शिक्षा पर बल देते हैं-

(अ) आदर्शवाद   

(ब) प्रयोजनवाद

(स) प्रकृतिवाद

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (स)

88. ‘एमील’ के लेखक हैं-

(अ) प्लेटो   

(ब) रूसो

(स) हरबर्ट स्पेन्सर 

(द) सुकरात।

✅Correct Answer- (ब)

89. निम्न में से कौन प्रकृतिवादी नहीं है?

(अ) हरबर्ट स्पेन्सर  

(ब) बर्नार्ड शॉ

(स) फ्रॉबेल  

(द) अरस्तू ।

✅Correct Answer-(द)

90. व्यवहारवादी मनोविज्ञान का जन्म किससे हुआ? 

(अ) भौतिक प्रकृतिवाद से 

(ब) जैविक प्रकृतिवाद से

(स) यान्त्रिक प्रकृतिवाद से 

(द) प्रायोगिक प्रकृतिवाद से 

✅Correct Answer- (स)

91. शिक्षा के किस क्षेत्र में प्रकृतिवाद का सबसे अधिक योगदान है?

(अ) पाठ्यक्रम   

(ब) उद्देश्य

(स) शिक्षण विधिया 

(द) अनुशासन।

✅Correct Answer- (स)

92. “बालक को दण्ड मत दो, उसे अपने किए हुए का फल भोगने दो।” यह मान्यता किसकी है?

(अ) प्रकृतिवाद की  

(ब) आदर्शवाद की

(स) प्रयोजनवाद की 

(द) उपर्युक्त सभी की।

✅Correct Answer- (अ)

93. शारीरिक क्रियाओं पर किस बाद के द्वारा अधिक बल दिया गया?

(अ) प्रकृतिवाद

(ब) आदर्शवाद

(स) विचारवाद

(द) प्रयोजनवाद।

✅Correct Answer- (अ)

 94. निम्न विद्वानों में से प्राचीन विचारक कौन था?

(अ) जॉन डयूवी  

(ब) रूसी

(स) हरबर्ट स्पेन्सर

(द) सुकरात।

✅Correct Answer- (द) 

95. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं?

(अ) पतंजलि  

(ब) कपिल

(स) कणाद  

(द) गौतम ।

✅Correct Answer- (ब) 

96. सांख्य दर्शन के अनुसार मूल तत्वों की संख्या कितनी है? 

(अ) चौबीस  

(ब) छब्बीस

(स) पच्चीस  

(द) अनेक

✅Correct Answer- (स) 

97. सांख्य दर्शन के अनुसार पुरुष तत्व से क्या तात्पर्य है?

(अ) ब्रह्मा   

(ब) ईश्वर

(स) आत्मा

(द) अनेक आत्माएँ। 

✅Correct Answer- (स)

98. भारतीय दर्शन में सबसे प्राचीन दर्शन की संज्ञा किसे मिली है? 

(अ) न्याय दर्शन

(ब) सांख्य दर्शन

(स) योग दर्शन

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (ब)

99. ‘नास्ति सांख्य समं जानम्’ यह उक्ति किसने कही है?

(अ) भगवान् कृष्ण ने  

(ब) कपिल मुनि ने

(स) महर्षि गौतम ने  

(द) बल्लभाचार्य ने।

✅Correct Answer- (ब)

100. सांख्य सूत्र के रचयिता कौन है?

(अ) मुनि गौतम

(ब) ऋषि पतंजलि

(स) कपिल मुनि

(द) रामानुजाचार्य।

✅Correct Answer- (स)

CHILDHOOD AND GROWING UP MCQs

 1. अभिवृद्धि का सम्बन्ध बालक के व्यक्तित्व के किस पहलू से है?

(अ) मानसिक 

(ब) शारीरिक 

(स) चारित्रिक

(द) भावात्मक।

✅Correct Answer – (ब)

2. विकास का अर्थ है-

(अ) बालक के कद में वृद्धि. 

(ब) बालक के भार में वृद्धि

(स) वह प्रक्रिया जिसमें बालक परिपक्वता की ओर बढ़ता है।  

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (स)

3. साक्षात्कार का दूसरा अर्थ है-

(अ) वार्तालाप करना   (ब) आन्तरिक अवलोकन

(स) निदान करना   (द) परिकल्पना करना।

✅Correct Answer- (ब)

4. साक्षात्कार का एक प्रकार है-

(अ) अवलोकन  (ब) निर्देशित साक्षात्कार

(स) जीवन इतिहास विधि   (द) इनमें से कोई नहीं। 

✅Correct Answer- (ब) 

5. “अवलोकित आँखों के द्वारा स्वाभाविक घटनाओं का उनके घटित होते समय व्यवस्थित व विचारपूर्ण अध्ययन है।” कथन है-

(अ) पी.वी. यंग   (ब) स्किनर

(स) ड्रेवर   (द) मुनरो।

✅Correct Answer- (अ)

6. अवलोकन के गुण हैं-

(अ) गहनता    

(स) सत्यापनशीलता

(ब) परिकल्पना में सहायक   

 (द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer—(द)

7. “जीवन इतिहास विधि का मुख्य उद्देश्य किसी कारण का निदान करना है।” कथन है-

(अ) को तथा क्रो   

(ब) स्किनर

(स) टरमन    

(द) बर्ट।

✅Correct Answer- (अ)

8. किसी भी बालक में बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक, संवेगात्मक व सामाजिक क्षमताओं के विकास को किस विकास की संज्ञा दी गई है ?

(अ) बुद्धि विकास. 

 (स) रचनात्मक विकास

(ब) समग्र विकास   

(द) भावात्मक विकास।

✅Correct Answer- (ब)

9. बालक के समग्र विकास में अध्यापक के साथ-साथ किसकी मुख्य भूमिका रहती है?

(अ) वकील की 

(स) परिवार को

(ब) डॉक्टर को

 (द) पड़ोसी की।

✅Correct Answer- (स)

10. जीवन इतिहास विधि का एक दोष है

(अ) दीर्घकालीन विधि 

(स) व्यवहार का अध्ययन 

(ब) महँगी विधि 

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (अ)

11. जीवन इतिहास विधि के प्रकार हैं- 

(अ) जीवनवृत्त अध्ययन 

(ब) वैयक्तिक अध्ययन विधि

(स) जीवन इतिहास   

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

12. जीवन इतिहास विधि के स्रोत हैं- 

(अ) जीवनी  (ब) फोटो एलबम

(स) वंशावली   (द) उपर्युक्त सभी। 

✅Correct Answer (द)

13. योजना बनाना, आँकड़े एकत्रित, व्यक्तिवृत्त लिखना तथा निदान व मूल्यांकन किस विधि के प्रारूप हैं?

(अ) जीवन- इतिहास विधि   (ब) अवलोकन

(सं) मूल्यांकन   (द) रेटिंग स्केल।

✅Correct Answer- (अ)

14. बालक का विकास आरम्भ होता है-

(अ) बाल्यावस्था से (स) किशोरावस्था से

(ब) शैशवावस्था से   (द) गर्भाधान से। 

✅Correct Answer- (द) 

15. “विकास परिवर्तन की वह अवस्था है, जिसमें प्राणी गर्भावस्था से परिपक्वता तक गुजरता है।” यह कथन किसका है? 

(अ) ड्रेवर का  (ब) गैसेल का

(स) मुनरो का   (द) मूसेन का।

✅Correct Answer- (स)

16. विकास को ‘रचनात्मक परिपक्वता’ कहा है- 

(अ) गैसेल ने   (ब) मूसेन ने 

(स) ड्रेवर ने    (द) हरलॉक ने।

✅Correct Answer- (द)

17. ‘सैले’ के अनुसार बाल विकास की कितनी अवस्थाएँ हैं?

(अ) 4   (ब) 5 

(स) 3  (द) 6.

✅Correct Answer- (स)

18. किसका कथन है कि “शैशवावस्था सीखने का आदर्श काल है ?

(अ) सोरेन्सन का   (स) ड्रेवर का 

(द) फ्रॉयड का।  (ब) वैलेन्टाइन का

✅Correct Answer – (ब)

19. रॉस ने बाल्यावस्था को कितने भागों में बाँटा है?

(अ) 3 (स) 2

(ब) 4   (द) 5.

✅Correct Answer – (स)

20. “किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव, कथन है- तूफान तथा विरोध की अवस्था है।” यह

(अ) जोन्स का (ब) स्टेनले हॉल का 

(स) ड्रेवर का  (द) मुनरो का

✅Correct Answer- (ब)

21. विकास की प्रक्रिया चलती है-

(अ) केवल बाल्यावस्था में   (ब) केवल युवावस्था में 

(स) जीवनपर्यन्त   (द) कभी-कभी।

✅Correct Answer- (स)

22. हरलॉक के अनुसार शैशवावस्था है-

(अ) जन्म से 2 वर्ष तक   

(ब) जन्म से 2 सप्ताह तक  

(स) गर्भाधान से 2 सप्ताह तक

(द) गर्भाधान से 2 वर्ष तक। 

✅Correct Answer– (ब)

23. किसने कहा है—व्यक्ति अपने सम्पूर्ण मानसिक विकास का आधा भाग तीन वर्ष की आयु तक प्राप्त कर लेता है? 

(अ) गुडएनफ  (ब) स्ट्रॉग

(स) फ्रायड   (द) क्रो एण्ड क्रो।

✅Correct Answer- (अ) 

24. किशोरावस्था में शिक्षा का स्वरूप होता है-

(अ) शारीरिक विकास   (स) संवेगात्मक विकास

(ब) मानसिक विकास  (द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

25. संवेगों की संख्या है- DBRAU 2018

(अ) 8  (ब) 10

(स) 14  (द) 12.

✅Correct Answer- (स)

26. बालक के विकास के क्षेत्र हैं- DERAU 2018

(अ) शारीरिक विकास  (ब) सामाजिक विकास

(स) मानसिक विकास   (द) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer-  (द)

27. बाल्यावस्था की उम्र है- (DBRAU 2017, 18)

(अ) 4 वर्ष से 8 वर्ष 

(ब) 5 वर्ष से 12 वर्ष

(स) 10 वर्ष से 12 वर्ष 

(द) 5 वर्ष से 12 वर्ष

✅Correct Answer- (द)

28. बाल विकास को कितने भागों में बाँटा गया है?

(अ) दो

(ब) तीन

(स) चार  

द) सात

✅Correct Answer— (स)

29. कोलसनिक ने विकास की प्रक्रिया को कितने भागों में बाँटा है?

(अ) 6. (ब) 5

(स) 8.  (द) 4.

✅Correct Answer- (द)

30. बालक के विकास की मुख्य अवस्थाएं हैं- 

(अ) शैशवावस्था (ब) बाल्यावस्था

(स) विस्था. (द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

31. बालक के विकास के मुख्य पक्ष हैं-

(अ) शारीरिक तथा गामक विकास. (ब) मानसिक तथा भाषाई विकास

(स) संवेगात्मक विकास. (द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer (द)

 32. शैशवावस्था होती है- 

(अ) जन्म से 5 वर्ष. (ब) 2 वर्ष से 5 वर्ष

(स) । वर्ष से 4 वर्ष.  (द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (अ)

33. बाल्यावस्था की विशेषताएँ हैं- 

(अ) शारीरिक व मानसिक विकास में स्थिरता. 

(ब) जिज्ञासा की प्रबलता

(स) मानसिक योग्यता में वृद्धि. 

(द) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (द)

34. शैशवावस्था का समय परम्परागत रूप से माना जाता है— (PBRAU 2018)

(अ) 12 वर्ष से 18 वर्ष तक. (ब) 5 वर्ष से 15 वर्ष तक

 (स) 15 वर्ष से 20 वर्ष तक (द) जन्म से 5 वर्ष तक।

✅Correct Answer—(द)

35. रॉस के अनुसार पूर्व बाल्यकाल (पूर्व बाल्यावस्था) है— (DBRAU 2018)

(अ) 7 से 12 वर्ष तक . (ब) 2 से 6 वर्ष तक 

(स)  1 से 5 वर्ष तक.  (द) जन्म से 5 वर्ष तक।

✅Correct Answer- (ब)

36. रॉस के अनुसार उत्तर बाल्यावस्था की आयु सीमा है-

(अ) 5 से 10 वर्ष तक (ब) 2 से 4 वर्ष तक

(स) 1 से 5 वर्ष तक  (द) 7 से 12 वर्ष तक । 

✅Correct Answer (द) – 

37. निम्नलिखित में से बाल विकास का क्षेत्र नहीं है

(अ) वैयक्तिक विभिन्नताएँ (ब) मानसिक प्रक्रियाएँ 

(स) विकृतियाँ एवं असमानताएँ   (द) समायोजन।

✅Correct Answer- (द)

38. जन्म के समय बालक का भार होता है– 

(अ) 8 से 12 पौण्ड (ब) 5 से 8 पौण्ड

(स) 11 से 13 पौण्ड (द) 9 से 11 पौण्ड ।

✅Correct Answer- (ब)

39. “विकास का अर्थ परिपक्वता और कार्यपूरक सुधार की व्यवस्था से है जिसका सम्बन्ध गुणात्मक एवं परिमाणात्मक परिवर्तनों से है।” कथन है—

(अ) मुनरो का (ब) सोरेन्सन का 

(द) गैसेल का   (स) ड्रेचर का

✅Correct Answer- (ब)

40. बाल विकास से अभिप्राय है-

(अ) बालक के मानसिक विकास से  

(ब) बालक के संवेगात्मक विकास से

(स) बालक के बौद्धिक विकास से. 

(द) बालक के सर्वांगीण विकास से।

✅Correct Answer- (द) 

41. विकास का अर्थ है-

(अ) अभिवृद्धि   (स) परिवर्तन

(ब) वृद्धि. (द) स्वास्थ्य ।

✅Correct Answer- (अ)

42. बालक का मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है- (DBRAU 2018 )

(अ) विद्यालय पर (ब) परिवार पर

(स) समुदाय पर. (द) उपर्युक्त सभी पर।

✅Correct Answer- (द)

43. क्रोध सहायक है- 

(अ) प्रेम में (ब) झगड़ा उत्पन्न करने में

(स) दु:ख में  (द) व्यवहार परिवर्तन में

✅Correct Answer- (ब)

44. शैशवावस्था होती है-

(अ) आत्मनिर्भरता की अवस्था. 

(ब) समायोजन की अवस्था 

(स) अनुकरण की अवस्था 

(द) समस्या अवस्था ।

✅Correct Answer- (ब)

45. बाल मनोविज्ञान तथा बाल विकास में प्रमुख अन्तर है- 

(अ) क्षेत्र का

(ब) कार्य का

(स) पद्धति का

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (अ

46. जन्म से 5 वर्ष तक की अवस्था होती है– 

(अ) बाल्यावस्था

(ब) शारीरिक विकास की अवस्था

(स) किशोरावस्था

(द) शैशवावस्था

✅Correct Answer- (द)

47. वृद्धि एवं विकास का मुख्य सिद्धान्त माना जाता है- (DBRAU 2018)

(अ) गति का सिद्धान्त (ब) निरन्तरता का सिद्धान्त

(स) क्रम का सिद्धान्त (द्र) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

48. निम्न में विकास को प्रभावित करने वाला कारक है-

(अ) रोग.

(ब) पोषाहार

(स) शारीरिक भार, आकार 

(द्र) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

49. शैशवावस्था में बालक में संवेग पाये जाते हैं-

(अ)  4   (स) 2

(ब) 3    (द) 5.

✅Correct Answer-(ब)

50. “विकास के स्वरूपों में व्यापक वैयक्तिक विभिन्नता पायी जाती है।” यह विकास का सिद्धान्त है- 

(अ) परस्पर सिद्धान्त (व) समान प्रतिमान सिद्धान्त

(स) वैयक्तिक विभिन्नता सिद्धान्त (द) वंशानुक्रम सिद्धान्त।

✅Correct Answer- (स)

51. सामान्यतया अथवा सैले के अनुसार बाल्यावस्था का समय है-

(अ) 12 से 18 वर्ष   (ब) 1 से 5 वर्ष 

(स) 5 से 12 वर्ष.   (द) 12 से 16 वर्ष।

✅Correct Answer– (स)

52. किशोरावस्था का समय है (सैले के अनुसार ) –

(अ) 5 से 12 वर्ष  ( ब) 12 से 18 वर्ष 

(स) 18 से 28 वर्ष  (द) 13 से 16 वर्ष।

✅Correct Answer—(ब)

53. कौन-सी विशेषता विकास पर लागू नहीं होती? (अ) विकास सर्वांगीण रूप से होता है  

(ब) विकास जीवनपर्यन्त चलता है

(स) विकास को विशिष्ट इकाइयों से मापते हैं   

(द) विकास में परिमाणात्मक तथा गुणात्मक परिवर्तन दोनों होते हैं।

✅Correct Answer– (स)

54. एक निश्चित समय तक चलने वाली प्रक्रिया है-

(अ) विकास   (ब) अभिवृद्धि 

(स) परिपक्वता  (द) इनमें से कोई नहीं। 

✅Correct Answer– (ब)

55. ‘जीवनपर्यन्त’ चलने वाली प्रक्रिया है-

(अ) विकास (ब) अभिवृद्धि 

(स) वृद्धि (द) परिपक्वता।

✅Correct Answer- (अ)

56. विकास की प्रक्रिया के मुख्य रूप हैं- 

(अ) आकार में परिवर्तन (ब) पुरानी रूपरेखा में परिवर्तन

(स) नये गुणों की प्राप्ति (इ) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (द)

57. बाल्यावस्था में सामान्यतया बालक का व्यक्तित्व होता है-

(अ) व्यक्तित्वहीन (ब) अन्तर्मुखी

(स) बहुमुखी (द) उभयमुखई

उत्तर- (स)

58, बाल विकास का सिद्धान्त है-

(अ) समान प्रतिमान का सिद्धान्त (ब) परस्पर सम्बन्ध का सिद्धान्त

(स) विकासात्मक सिद्धान्त   (द) उपर्युक्त सभी

✅Correct Answer- (द)

59. किसका कथन है, “अभिवृद्धि मात्रात्मक या परिमाणात्मक परिवर्तनों की ओर संकेत करती है आकार और ढांचे में वृद्धि ?

(अ) फ्रैंक का (स) हरलॉक का

(ब) गैसेल का   (द) मेरीडिय का।

✅Correct Answer– (स)

60. निम्न में से किसका सम्बन्ध मात्रात्मक अभिवृद्धि से है ?

(अ) वृद्धि   (ब) विकास 

(स) परिपक्वता (द) अभिवृद्धि।

✅Correct Answer- (अ)

61. गुणात्मक परिवर्तन है-

(अ) वृद्धि   (ब) अभिवृद्धि

(स) विकास  (द) परिवर्तन।

✅Correct Answer- (स)

62. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त विकास का है? 

(अ) समान प्रतिमान का सिद्धान्त (ब) परस्पर सम्बन्ध सिद्धान्त 

(स) एकीकरण का सिद्धान्त (द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

63. अभिवृद्धि कहा जाता है-

(अ) शारीरिक बढ़ोत्तरी को. (ब) मानसिक विकास को

(स) सामाजिक चेतना को. (द) संवेगात्मक विकास को 

✅Correct Answer- (अ)

64. शारीरिक अभिवृद्धि की पूर्णता लगभग किस आयु में होती है?

(अ) 10 वर्ष तक (ब) 15 वर्ष तक

(स) 20 वर्ष तक (द) 30 वर्ष तक।

✅Correct Answer- (स)

65. किस अवस्था में अभिवृद्धि सबसे तीव्र होती है?

(अ) शैशवावस्था  (ब) बाल्यावस्था

(स) वयस्कावस्था. (द) वृद्धावस्था

✅Correct Answer- (अ)

66. विकास में होने वाले परिवर्तन होते हैं-

(अ) रचनात्मक   (ब) विनाशात्मक

(स) ‘अ’ व ‘ब’ दोनों (द) क्रियात्मक।

✅Correct Answer- (स)

67. वृद्धि का अर्थ है-

(अ) आन्तरिक अंगों का बढ़ना  

(ब) आन्तरिक तथा बाह्य अंगों का बढ़ना

(स) शारीरिक-मानसिक रूप से बढ़ना  

(द) केवल बाह्य अंगों का बढ़ना।

✅Correct Answer- (ब)

68. संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त प्रतिपादित किया- (DBRAU 2018)

(अ) वुड ने  (ब) हरलॉक ने

(स) जीन पियाजे ने (द) इनमें से कोई नहीं

✅Correct Answer- (स)

69. विकास की विशेषता है- (DBRAU 2018) है

 (अ) विकास क्रमिक होता 

(ब) विकास निश्चित दिशा में होता है

(स) ‘अ’ व ‘ब’ दोनों  

(द) विकास रुक जाता है।

✅Correct Answer- (स)

70. संज्ञानात्मक विकास का सम्बन्ध है 

(अ) बुद्धि से   (ब) परिपक्वता से 

(स) समायोजन से (द) अभिवृद्धि से।

✅Correct Answer- (अ)

71. अधिगम सिद्धान्त के प्रतिपादक थे.

(अ) रॉस.  (ब) जीन पियाजे

(स) हरलॉक.  (द) रॉबर्ट रिचर्डसन सीयर्स। 

✅Correct Answer- (द)

72. सीखने के बाद व्यवहार में परिवर्तन कहलाता है–

(अ) अधिगम.   (ब) वृद्धि 

(स) विकास.    (द) अभिवृद्धि ।

✅Correct Answer- (अ)

73. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त का प्रतिपादन किया- 

(अ) फ्रॉयड ने   (ब) एरिक्सन ने

(स) वुडवर्थ ने.  (द) टरमन ने।

✅Correct Answer- (ब)

74. बाइगोटस्की का सिद्धान्त कहलाता है-

(अ) नैतिक विकास का सिद्धान्त

(ब) सांस्कृतिक-सामाजिक विकास का सिद्धान्त 

(स) मनोसामाजिक विकास का सिद्धान्त

(द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (ब)

75. Age of Puberty’ कहते हैं-

(अ) बाल्यावस्था को   (ब) किशोरावस्था को

(स) शैशवावस्था को.   (द)  पूर्ण किशोरावस्था को

✅Correct Answer- (द)

76. किसका कथन है-“परिवर्तन किशोरावस्था की विशेषताओं को प्रकट करने वाला शब्द है? 

(अ) विग एवं हण्ट का. (ब) स्टैनले हाल का

(स) कूटलन का.    (द) वुडवर्थ का।

✅Correct Answer- (अ)

77. Adolescence’ शब्द की उत्पत्ति ‘Adolescere’ शब्द से हुई, जिसका अर्थ है- 

(अ) बड़ा होना.    (ब) परिपक्व होना

(स) फलना फूलना.   (द) सांवेगिक होना।

✅Correct Answer— (स)

78. किस अवस्था को यौवन तथा बाल्यावस्था का सन्धिकाल कहा जाता है?

(अ) बाल्यावस्था (ब) शैशवावस्था

(स) प्रौढावस्था (द) किशोरावस्था। 

✅Correct Answer- (द)

79. शारीरिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक है—

(अ) पोषण   (ब) वंशानुक्रम

(स) लिंग-भेद (द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

80. मानसिक विकास का पक्ष है-

(अ) संवेदना  (ब) निरीक्षण

(स) कल्पनआ (द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

81. मन्द बुद्धि माता-पिता की सन्तान कभी-कभी प्रखर बुद्धि वाली पैदा होती है। यह किस सिद्धान्त के अन्तर्गत आता है?

(अ) क्रिया प्रसूति सिद्धान्त 

(ब) तत्परता का सिद्धान्त

(स) प्रत्यागमन का सिद्धान्त 

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer— (स)

82. आनुवंशिकता की जाँच के लिए मटर तथा चूहों पर किसने प्रयोग किया?

(अ) मेण्डलीफ ने 

(ब) मुनरो ने

(स) मेण्डल ने

(द) स्पीयरमैन ने

✅Correct Answer- (स)

83. ‘विसेरोटोनिया’ शब्द सम्बन्धित है-

(अ) विनोदी व्यक्ति से 

(ब) निर्दयी व्यक्ति से

(स) समाजप्रिय तथा हँसमुख व्यक्ति से

(द) क्रोधी व्यक्ति से। 

✅Correct Answer- (ब)

84. “विकास प्राणियों में होने वाला वह प्रगतिशील परिवर्तन है जो किसी लक्ष्य व ओर लगातार निर्देशित होता रहता है।” विकास की यह परिभाषा दी है-

(अ) ड्रेवर ने  (ब) हरलॉक ने

(स) वुडवर्थ ने  (द) मुनरो ने

✅Correct Answer- (अ)

85. “वंशानुक्रम माता-पिता से सन्तान को प्राप्त होने वाले गुणों का नाम है। वंशानुक्रम की यह परिभाषा दी है- 

(अ) रूच बैंडिक्ट ने   (ब) पी. जिन्सवर्ट ने 

(स) डगलस ने    (द) हालैण्ड ने

✅Correct Answer- (अ)

86. मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं- 

(अ) आनुवंशिकता   (ब) शारीरिक स्वास्थ्य

(स) ‘अ’ व ‘ब’ दोनों   (द) इनमें से कोई नहीं

✅Correct Answer— (स)

87. ”वातावरण वह है जो व्यक्ति के जीन्स के अतिरिक्त प्रत्येक वस्तु को प्रभावि करता है।” यह कथन है- 

(अ) बुडवर्थ का  (ब) एनास्टासी का

(स) बोरिंग का (द) लैंगफील्ड का 

✅Correct Answer—(ब) 

88. ‘वृद्धि और विकास’ का प्रमुख सिद्धान्त है- 

(अ) निरन्तरता का सिद्धान्त  (ब) गति का सिद्धान्त

(स) क्रम का सिद्धान्त (द) उपर्युक्त सभी।

✅Correct Answer- (द)

89. पितृ भावना ग्रन्थि पायी जाती है—

(अ) बालक में  

(ब) बालिका में 

(स) किशोरों में.

(द) किशोरियों में

✅Correct Answer- (अ) 

90. वातावरण के प्रकार हैं-

(अ) 2. (ब) 4

(स) 6. (द) 3.

✅Correct Answer- (अ)

91. वातावरण के प्रकार हैं-

(अ) आन्तरिक वातावरण  

(ब) बाह्य वातावरण

(स) ‘अ’ व ‘ब’ दोनों 

(द) इनमें से कोई नहीं। 

✅Correct Answer- (स)

92. संवेगों को नियन्त्रित करने की विधियाँ हैं-

(अ) दमन

(ब) शोधन

(स) ‘अ’ व ‘ब’ दोनों  

(द) पुनर्बलन

✅Correct Answer- (स)

93. “दो बालकों में समान मानसिक योग्यताएँ नहीं होतीं।” यह कथन है-

(अ) हरलॉक का. 

(ब) मुनरो का

(स) किलपैट्रिक का

(द) टरमन का।

✅Correct Answer- (अ)

94. “…………….एक सतत प्रक्रिया है।

(अ) विकास

(ब) वृद्धि

(स) ‘अ’ व ‘ब’ दोनों

(द) इनमें से कोई नहीं।

✅Correct Answer- (अ)

95. कालसेनिक ने व्यक्ति विकास के कितने सोपान प्रस्तुत किये BRAU 2018)

(अ) 3 (ब) 4

(स) 5   (द) 7

✅Correct Answer- (ब)

96. जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल होता है—

(अ) शैशवावस्था (ब) बाल्यावस्था 

(स) किशोरावस्था  (द) प्रौढावस्था

✅Correct Answer- (स) 

97. “किशोर ही वर्तमान की शक्ति तथा भावी आशा को प्रस्तुत करता है।” यह कथन है- 

(अ) कल्हन का.   (ब) कुप्पूस्वामी का

(स) क्रो एण्ड क्रो का   (द) स्टेनले हॉल का। 

✅Correct Answer- (स)

98. विकास के आयाम होते हैं-

(अ) 4  ( ब) 5

(स) 6. (द) 7.

✅Correct Answer-(ब)

99. “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।” यह कथन है-

(अ) प्लेटो का. (ब) अरस्तू का 

(स) स्पेन्सर का. (द) सुकरात का

✅Correct Answer- (ब)

100. शरीर के विभिन्न अंगों का उत्तरोत्तर विकास तथा उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि कहलाता है-

(अ) विकास. (ब) सर्वांगीण विकास

(स) शारीरिक विकास.  (द) संवेगात्मक विकास।

✅Correct Answer- (स)

Saturday, August 5, 2023

Leave Rules (MCQs)

Leave Rules

1. Which of the following conversions is not allowed under Leave Rules:

(A) Extraordinary Leave to LND 

(B) EL to HPL  

(C) EL on MC to CMMC 

(D) any conversion after quitting of service.

2. As per Leave Rules, the number of days within which the Govt servant should apply for conversion of leave :

(A) 7 days of completion of the relevant spell of leave

(B) 15 days of completion of the relevant spell of leave

(C) 30 days of completion of the relevant spell of leave

(D) None of the above.

3. Which of the following is not correct under Leave Rules:

(A) Leave cannot be claimed as a matter of right

(B) Leave sanctioning authority can alter any kind of leave due and applied for

(C) Leave sanctioning authority may commute retrospectively periods of absence without leave into EXOL.

(D) Any official on leave should not take up any service or employment elsewhere without obtaining prior sanction of the competent authority.

4. Without a valid reason, Govt Servant who remains absent for a continuous period exceeding 5 years other than foreign service, with or without leave, should be deemed to have :

(A) Resigned from Govt Service 

(B) Dismissed from Govt service 

(C)Removed from Govt Service 

(D) None of the above

5. As per Leave rules, Overstayal of leave without proper sanction will be debited against :

(A) HPL  to the extent due & excess treated as EOL 

(B) CL to the extent of due & excess treated as EOL 

(C) RH to the extent of due & excess treated as LND 

(D) EL to the extent of due & excess treated as EOL

6. As per Leave Rules, a period of overstayal will not count for 

(1) Increment 

(2) Leave  

(3) Pension. 

Which of the following is correct in the above statement :

(A) 1 ONLY     (B) 1,2               (C) 1,2 & 3                  (D) None of the above

Paternity Leave Rules

7. Paternity leave can be availed :

(A) up to 3 months before, or up to 3 months from the date of delivery of the child.

(B) up to 6 months before, or up to 6 months from the date of delivery of the child.

(C) up to 30 days before, or up to 3 months from the date of delivery of the child.

(D) up to 15 days before, or up to 6 months from the date of delivery of the child.

8. Paternity leave can be combined with any kind of leave except:

(A) EL  

(B) HPL  

(C) Casual Leave  

(D) Commuted Leave

9. Paternity Leave is:

(A) granted for 10 days from the date of valid adoption of the child.

(B) granted for 15 days from the date of valid adoption of the child.

(c) granted for 7 days from the date of valid adoption of the child.

(D) Not granted for adoption.

10. Paternity Leave is admissible on valid adoption of a child below the age of :

(A) 5 years  

(B) Not granted for adoption. 

(C) 2 years  

(D) 1 year.

11. Paternity Leave is granted to male Govt servant during the wife`s confinement for a period of :

(A) 10 days  

(B) 15 days  

(C) 20 days  

(D) None of the above

12. Leave to female Govt servant on the adoption of a child is granted for a period of :

(A) 60 days 

(B) 90 days  

(C) 180 days  

(D) None of the above

Child Adoption Leave Rules

13. In continuation of Child adoption leave period up to which period leave of the kind due and admissible can be granted in case the age of the child is 9 months at the time of adoption:

(A) 12 months 

(B) 3 months 

(C) 6 months 

(D) None of the above

Child Care Leave (CCL) Rules

14. Child care Leave (CCL) is granted for a maximum period of :

(A) 180 days 

(B) 365 days 

(C) 730 days 

(D) None of the above

15. Which of the following statements are incorrect for granting CCL :

(A) CCL is extended to single male parent also

(B) CCL is inadmissible if the age of the child is 18 years or older

(C) Male Govt servant will be paid shall be paid 100% of salary for 730 days

(D) Female Govt servant will be paid shall be paid 100% of salary for the first 365  days & 80% of salary for the next 365 days.

16. CCL may also be allowed for the third year:

(A) as LND and leave up to 60 days without the production of medical leave.

(B) as LND and leave up to 30 days without the production of medical leave.

(C) as LND and leave up to 90 days without the production of medical leave.

(D) as EOL and leave up to 60 days without the production of medical leave.

WRIIL

17. Which of the following leaves is not subsumed under Work-Related Illness and Injury Leave(WRIIL):

(A) Hospital Leave 

(B) Special Disability Leave 

(C) Sick Leave 

(D) Special Casual Leave

18. Beyond hospitalization, WRIIL  is governed by :

(A) Full pay and allowances for 6 months immediately following hospitalization and HPL only for 12 months beyond that will be paid.

(B) Earned Leave will be credited during the period of the employee is on WRIIL.

(C) Half Pay Leave will be credited during the period of the employee is on WRIIL.

(D) Full pay and allowances for 12 months immediately following hospitalization and HPL only for 12 months beyond that will be paid.

Special Casual Leave connected with an inquiry on sexual harassment

19. Special Casual Leave connected with an inquiry on sexual harassment is granted up to a maximum of :

(A) 30 days during the pendency of inquiry on recommendations of the Internal Committee.

(B) 45 days during the pendency of inquiry on recommendations of the Internal Committee.

(C) 60 days during the pendency of inquiry on recommendations of the Internal Committee.

(D) 90 days during the pendency of inquiry on recommendations of the Internal Committee.

Study Leave Rules

20. Study Leave is not granted to an official due to retire within :

(A) 1 year of return from study leave.

(B) 2 years of return from study leave.

(C) 3 years of return from study leave.

(D) 4 years of return from study leave.

21. Study Leave can be granted to a Govt servant with minimum service of :

(A) 2 years 

(B) 3 years  

(C) 5 years 

(D) 10 years.

22. The maximum period of study leave that can be granted at a stretch or in-different spells in the entire service for officers other than CHS officers is :

(A) 12 months  

(B) 24 months  

(C) 36 months  

(D) 60 months

23. In study Leave, the maximum period of absence, excluding EOL, would not be exceeding :

(A) 12 months 

(B) 24 months 

(C) 36 months  

(D) 28 months

24. In the case of study Leave applied for study leading to Ph.D., the maximum period of absence, excluding EOL, would not be exceeding :

(A) 12 months 

(B) 24 months 

(C) 36 months  

(D) 28 months

Maternity Leave

25. Maternity Leave is NOT eligible :

(A) for Married female employees

(B) for Unmarried Female employees

(C) in the case of miscarriage

(D) in case of more than 2 surviving children

26. Maternity Leave is NOT eligible in case of :

(A) Miscarriage

 (B) Induced abortion 

(C) Threatened abortion 

(D), unmarried female employees

27. Maternity Leave admissible during pregnancy is  :

(A) 90 days 

(B) 120 days 

(C) 180 days 

(D) 730 days

28. Maternity Leave is granted for miscarriage/ abortion  for a total of 

(A) 30 days 

(B) 45 days 

(C) 60 days 

(D) Not eligible for miscarriage/ abortion

29. Which 0f the following is incorrect about Maternity leave:

(A) Admissible only to employees with 2 surviving children

(B) Admissible irrespective of the number of surviving children in case of miscarriage /abortion.

(C) Admissible for induced abortion

(D) maybe taken without medical certificate up to 3 years in continuation.

Extraordinary Leave Rules(EOL)

30. Which of the following is incorrect about EOL granted to a Govt servant:

(A) Granted when no other leave is admissible

(B) Granted when other leave is admissible, but Govt servant applies in writing for EOL

(C) can be availed concurrently during the notice period, when going on VRS

(D) EOL is granted for a continuous period exceeding 5 years to permanent Govt Servant.

31. Which of the following is incorrect about EOL for temporary officials :

(A) All officials up to 3 months with or without a medical certificate

(B) Officials with a minimum of 1-year continuous service up to 6 months with a medical certificate

(C) Officials with a minimum of 18 months continuous services up to 6 months with a medical certificate for cancer, mental illness, TB & leprosy

(D) Officials with 3 or more years of continuous services up to 36 months for prosecuting studies to be in the public interest.

Earned Leave

32. What would be the EL credit afforded on 1-7-2020, if the employee avails 10 days EOL from 1-2-2020 to 10-02-2020; 8 days of dies-non from 15-02-2020 to 22-02-2020:

(A) 15 days 

(B) 13 days 

(C) 12 days 

(D) 14 days

33. What would be the HPL credit afforded on 1-7-2020, if the employee avails 10 days EOL from 1-2-2020 to 10-02-2020; 8 days of dies-non from 15-02-2020 to 22-02-2020:

(A) 10 days 

(B) 8 days 

(C) 9 days 

(D)7 days

34. What would be the EL credit afforded on 1-7-2020, if the employee avails 150 days EOL from 2-1-2020 and  10 days of dies-non from 15-06-2020 to 24-06-2020:

(A) 15 days 

(B) 1 day 

(C)minus(-)1 day 

(D) 0 days

35. When a new employee joins on 2-6-2020, the Maximum EL that can be accumulated as of 1-7-2020 is :

(A) 2 1/2 days 

(B) 17 1/2 days 

(C) 0 days 

(D) 15 days

36. An employee is going to retire on 31-08-2020 with an EL credit of 260 as of 30-06-2020; what is the EL accumulated as on the date of his retirement, provided he avails no leave( or do not have any dies-non period)?:

(A) 265 days 

(B) 262 1/2 days 

(C) 5 days 

(D) 275 days

37. An employee with EL credit of 295 as of 30-06-2020 has resigned from service on 1-08-2020 will be accumulated with EL of :

(A) 15 days 

(B) 2 1/2 days 

(C)  297 1/2 days 

(D) 300 days.

38. A Govt Servant on resignation on 1-2-2020 with EL balance 260 days and HPL balance 450 days,  will be paid cash equivalent to the extent of :

(A) EL encashment for 130 days ; HPL 0 days

(B) EL encashment for 260 days ; HPL450days

(C) EL encashment for 300 days ; HPL 225 days

(D) EL encashment for 150 days ; HPL 225 days

39. A Govt Servant with an EL balance of 296 as of 2-07-2020 has joined a new station on transfer on 4-07-2020 without availing of the joining time fully as ordered by Department (eligible joining time 10 days). He availed only 2 days from joining time and joined. what would be the EL balance as of 4-07-2020:

(A) 296 days  

(B) 300 days  

(C) 296 + 8 days  

(D) 296 + 10 days

40. A Govt servant with an EL balance of 270 days as of 2-7-2020 has not availed the one-day joining time admissible for transfer within the same station. What will be his EL balance as of 4-7-2020:

(A) 271 days 

(B) 270 days 

(C) 285 days 

(D) 280 days

41. Which of the following is incorrect about Earned Leave :

(A) Earned Leave may be taken at a time up to 300 days as Leave preparatory to retirement

(B) Earned Leave exceeding 180 days but not exceeding 300 days at a time may be granted to Group A officers, if at least the quantum of leave more than 180 days is pent outside India, Bangladesh, Bhutan, Srilanka, Nepal, Pakistan, Burma.

(C) Earned Leave exceeding 180 days but not exceeding 300 days at a time may be granted to Group B officers, if at least the quantum of leave more than 180 days is pent outside India, Bangladesh, Bhutan, Srilanka, Nepal, Pakistan, Burma.

(D) Earned Leave exceeding 180 days but not exceeding 300 days at a time may be granted to Group C officers, if at least the quantum of leave more than 180 days is pent outside India, Bangladesh, Bhutan, Srilanka, Nepal, Pakistan, Burma.

Half Pay Leave Rules (HPL)

42. As per Leave Rules on HPL is granted 20 days for each completed year of service. Here, service does not include periods of :

(A) duty         

(B) Leave          

(C) EOL           

(D) overstayal of leave

43. What will be HPL accumulation as of 1-7-2020, if a new Govt servant joined on 2-3-2020:

(A) 5 days 

(B) 15 days 

(C) 13 Days 

(D) 14 Days.

Commuted Leave Rules

44. Up to how many days Commuted Leave can be taken without a medical certificate in the entire service if utilized for an approved course of study certified in the public interest :

(A) up to 90 days 

(B) 60 days  

(C) 180 days  

(D) 365 days

45. Up to how many days Commuted Leave can be taken without a medical certificate by a female Govt Servant if it is in continuation of maternity leave:

(A) up to 90 days 

(B) 60 days  

(C) 180 days  

(D) 365 days

46. Up to how many days Commuted Leave can be taken without a medical certificate by a female Govt Servant with less than 2 children if she adopts a child less than prescribed years of age.

(A) up to 90 days 

(B) 60 days  

(C) 180 days  

(D) 365 days

47. Which if the following is incorrect about Commuted Leave:

(A) Commuted Leave can be granted only of the leave sanctioning authority is satisfied that there is a reasonable prospect of the Govt servant returning to duty.

(B) Commuted Leave can not be granted as leave preparatory to retirement

(C) When a Govt servant granted commuted leave quits service voluntarily without returning to duty, the commuted leave shall be treated as LND and the excess salary recovered.

(D)When a Govt servant granted commuted leave quits service voluntarily without returning to duty, the commuted leave shall be treated as half pay leave and the excess salary recovered.

Leave Not Due

48. Which of the following statement is  incorrect about LND:

(A) LND may be granted to a permanent Govt Servant with no half-pay leave at credit

(B) Temporary officials with a minimum of one year’s service and suffering from TB, Leprosy, cancer, or mental illness may be granted LND if the post from which the official proceeds on leave is likely to last till his return.

(C) LND can be granted without a medical certificate to a female Govt servant with less than 2 living children on the adoption of a child.

(D) LND during the entire service is limited to a maximum of 180 days.

49. LND during the entire service is limited to a maximum of:

(A) 180 days. 

(B) 360 days 

(C) 240 days 

(D) 90 days

50. Which of the following statement is  incorrect about LND:

(A) When a Govt servant granted LND resigns from service, the LND will be canceled.

(B) When a Govt servant granted LND is permitted to retire voluntarily,  the LND will be canceled.

(C) When a Govt servant granted LND is permitted to retire voluntarily, the retirement will take effect from the date on which such leave had commenced and the leave salary should be recovered.

(D) When a Govt servant granted LND is permitted to retire voluntarily, the retirement will take effect from the date on which such leave had commenced and the leave salary should be recovered even if the retirement is due to ill-health, incapacitating the Govt servant for further service.

Casual Leave

51. Casual Leave can be combined with :

(A) Special Casual Leave and Vacation 

(B) EL & HPL 

(C) EL & LND  

(D) Joining time

52. Which of the following statement is incorrect concerning Casual Leave:

(A) LTC can be availed during casual leave

(B)Daily Allowance is admissible for Casual Leave taken while on tour.

(C) Casual Leave can be taken for half-day

(D) Casual Leave should not normally be granted for more than 5 days at any time, except under special circumstances.

53. How many additional days can be granted to those employees with disabilities as a special casual leave for specific requirements relating to the disability of the official?

(A) 2 days 

(B) 3 days 

(C) 4 days 

(D) 8 days

54. New Employees joining duty in the middle of a year may avail of casual leave :

(A) Proportionately 

(B) to the full extent at the discretion of the content authority.

(C) A  or  B 

(D) None of the above

55. In case of late attendance which of the following is incorrect:

(A) Half-day CL is debited to the CL account for late attendance.

(B) Late attendance up to an hour for not more than 3 occasions in a month can be condoned by the competent authority if convinced that is due to unavoidable reasons.

(C) Disciplinary action can be taken in addition to debiting of CL if late attendance persists

(D) CL can be combined with EL if due to sickness or other compelling grounds for those who have only 1/2 day CL at credit.

Digital Clock and Calendar

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "