Thursday, March 11, 2021

Daily Science Dose

 Q. किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदैव होती है-

उत्तर - अनुदैर्ध्य

Q. परमाणु के नाभिक में होते है -

उत्तर - प्रोटान एवं न्युट्रान

Q. आपेक्षिक आर्द्रता नापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? 

उत्तर - हाइग्रोमीटर

Q. निकट दृष्टि दोष सही की जा सकती है- 

उत्तर - अवतल लेंस से

Q. एक लड़की बैठी हुई स्थिति में झूले में झूल रही है जब लड़की खड़ी होती है तो झूले की अवधि होगी- 

उत्तर - लघुतर

Q. रेडियो ट्रांसमिशन में FM से अभिप्राय है- 

उत्तर- फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन |

Q. युद्धक विमान अधिक ऊंचाई पर क्यों उड़ते है? 

उत्तर - राडार संसूचन से बचाव के लिए

Q.  वायुमण्डल का दबाव नापा जाता है- 

उत्तर - बैरोमीटर से

Q. मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कौन सा रंग होता है? 

उत्तर -पीला

Q. साईकिल, स्कूटर आदि में बॉल बियरिंग का उपयोग किया जाता है, क्यों? 

उत्तर - पहिये और धुरी के बीच घर्षण घट जाये।


No comments:

Post a Comment

MCQ Quiz: Citizen's Charter of Navodaya Vidyalaya Samiti MCQ Quiz: Citizen's Charter of N...

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "