Showing posts with label सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षाएं. Show all posts
Showing posts with label सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षाएं. Show all posts

Wednesday, February 10, 2021

 🌻 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षाएं

● केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया गया है?

 – नागालैंड

● इनमे से किसे ” संसार कि छत ” कहा जाता है??

~ तिब्बत

● नोबेल पुरसकार से समानित पहली भारतीय महिला है

~ मदर टेरेसा

● वे कंप्यूटर जिनमे एनालाग व डिजिटल दोनो विशेषतायेँ पायी जाये उसे कहते है?

~हाइब्रिड कंप्यूटर

● भारत मे जनसंख्या कि द्रिष्टी से सबसे छोटाराज्य है ?

~ सिक्किम

● भारत का प्रथम परमाणु रियेक्टर है ? 

~ अप्सरा

● भारत में पहला लौह इस्पात कारखाना 1874 ई. में खुला 

– कुल्टी (पश्चिम बंगाल) में ।

● दुर्गापुर, राऊरकेला, बोकारो, भिलाई, बर्नपुर एवं सलेमसभी कंपनियां अधीन हैं

– स्टील ऑथेरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के ।

● भारत के सूती वस्त्र की राजधानी कहा जाता है

 – मुंबई को ।

● एसोसिएट सीमेंट कंपनी लिमिटेड (ACC) की स्थापना की गई

– 1934 ई. में ।

● कागज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है

– पश्चिम बंगाल ।

● आबिद हुसैन समिति का संबंध है–

लघु उद्योग सुधार से ।

● लघु उद्योगों के लिए अलग से औद्योगिक नीतिकी घोषणा सर्वप्रथम की गई

– 6 अगस्त 1991 से ।

● भारत में सर्वाधिक सूती वस्त्रों की मिले हैं

– गुजरात (112)

● भारत में कुल तेल शोधक कारखानों की संख्या है

 – 19

● किसी देश का आयात और निर्यात से संबंधित भुगतान शेष कहलाता है–

व्यापार शेष ।

● लघु उद्योग विकास संगठन की स्थापना की गई 

–1954 में ।

● पूर्वोत्तर राज्यों में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आरंभ किया गया है 

– नार्थ-इस्ट विजन-2010

● भारत में डीजल इंजन बनाने का पहला कारखाना 1932 ई. में खोला गया–

सतारन (महाराष्ट्र) में ।

● भारत का पहला निर्यात संवर्द्धन औद्योगिकपार्ककी स्थापना की गई–

सीतापुर (राजस्थान) में ।

● भारत में लघु और कुटीर उद्योग का कुल औद्योगिक निर्यात में भागीदारी है–

करीब 35 प्रतिशत ।

● भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) की स्थापना की गई

– 1 फरवरी 1964 ई. को

Read More👇


Digital Clock and Calendar

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "