Showing posts with label सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर. Show all posts
Showing posts with label सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर. Show all posts

Sunday, April 4, 2021

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1  राज्‍यों का भाषायी आधार पर गठन किस वर्ष किया गया था? 

उत्‍तर – 1956 ई. में

प्रश्‍न 2  बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्‍य की उपाधि दी गई थी?

 उत्‍तर – होमरूल आन्‍दोलन के दौरान

प्रश्‍न 3 भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद को संविधान की आत्‍मा के नाम से जाना जाता है?

 उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32

प्रश्‍न 4 अलीगढ़ आन्‍दोलन के संस्‍थापक थे? 

उत्‍तर – सर सैयद अहमद खाँ

प्रश्‍न 5  लोकसभाके चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन किस वर्ष की जनगणना के बाद किया जाएगा?

 उत्‍तर – 2026 ई.

प्रश्‍न 6 भारतीय स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘दी इण्डियन सोशयोलोजिस्‍ट’ नामक पत्रिका प्रारंभ की?

 उत्‍तर – श्‍यामजी कृष्‍णा वर्मा ने

प्रश्‍न 7  थियोसोफिकल सोसायटी की स्‍थापना (1875 ई.) में किसने की?

 उत्‍तर – मैडम ब्‍लेवेटस्‍की एवं कर्नल ऑलकॉट ने

प्रश्‍न 8 प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता दी गई थी?

उत्‍तर – 14

प्रश्‍न 9 महात्‍मा गांधी ने किसकी मृत्‍यु पर कहा था ”भारतीय सौर मण्‍डल से एक सितारा डूब गया है”

उत्‍तर– लाला लाजपत राय की

प्रश्‍न 10 बाल गंगाधर तिलक को ‘भारतीय असन्‍तोष का जनक’ किसने कहा था? 

उत्‍तर – वेलेन्‍टाइन शिरोल नेजॉइन 


MCQ Quiz: Citizen's Charter of Navodaya Vidyalaya Samiti MCQ Quiz: Citizen's Charter of N...

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "