WELCOME TO PROMISEDPAGE
SMART LEARNING BLOG
HOME
Monday, September 13, 2021
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (जनरल नॉलेज)-4
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (जनरल नॉलेज)-3
1➤ ‘ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन’ की स्थापना कहाँ गई थी?
2➤ राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?
3➤ गांधीजी द्वारा अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
4➤ राष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बन्धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है?
5➤ गांधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस का कांग्रेस का अध्यक्ष किस वर्ष चुना गया था?
6➤ संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था?
7➤ वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किस वायसराय के शासनकाल में पारित हुआ था?
8➤ संविधान का कौनसा अनुच्छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?
9➤ 1909 में घोषित संवैधानिक सुधारों को किस नाम से जाना जाता है?
10➤ सरदार पटेल के नेतृत्व में बारदोली आन्दोलन कब हुआ था?
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (जनरल नॉलेज)-2
1➤ भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
2➤ आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
3➤ पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
4➤ भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
5➤ भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
6➤ इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
7➤ बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
8➤ कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
9➤ भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
10➤ कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
11➤ गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
12➤ भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
13➤ रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
14➤ पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
15➤ गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
16➤ टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
17➤ भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
18➤ मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
19➤ ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
20➤ जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?
11. Gupta and Post-Gupta Period
1. Who is known as the Napoleon of India? [UP Lower Sub. (Pre) 2009 Chhattisgarh PCS (Pre) 2005 UPPCS (Pre) 1990] (A) Chandragupta Ma...