WELCOME TO PROMISEDPAGE

Always type promisedpage4u.bogspot.com to search our blog विभिन्न "दिन विशेष" प्रश्नमंजूषा में हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी सहभागियों का अभिनंदन। सहभागियों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रमाणपत्र भेजने में देरी हो सकती है। सभी सहभागियों के प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे। कृपया सहयोग करे। "The Constitution is not a mere lawyer's document; it is a vehicle of life, and its spirit is always the spirit of age." - Dr. B. R. Ambedkar. Click here for Quiz on INDIAN CONSTITUTION DAY. Participants are requested to type their correct email address to receive the certificates. Type your school name and address in short

Friday, May 26, 2023

100 Samanya Gyan Question Answer in Hindi (Part 3)

Q ➤ 101. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ?


Q ➤ 102. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?


Q ➤ 103. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ?


Q ➤ 104. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ?


Q ➤ 105. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ?


Q ➤ 106. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?


Q ➤ 107. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?


Q ➤ 108. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?


Q ➤ 109. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?


Q ➤ 110. 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?


Q ➤ 111. "स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" किसने कहा था?


Q ➤ 112. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?


Q ➤ 113. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?


Q ➤ 114. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?


Q ➤ 115. हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?


Q ➤ 116. तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?


Q ➤ 117. हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?


Q ➤ 118. 118. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?


Q ➤ 119. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?


Q ➤ 120. भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?


Q ➤ 121. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?


Q ➤ 122. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 123. सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ?


Q ➤ 124. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ?


Q ➤ 125. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ?


Q ➤ 126. सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ?


Q ➤ 127. सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ?


Q ➤ 128. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?


Q ➤ 129. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?


Q ➤ 130. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ?


Q ➤ 131. प्रसिद्द झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा" की रचना किसने की थी ?


Q ➤ 132. पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?


Q ➤ 133. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ?


Q ➤ 134. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?


Q ➤ 135. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ?


Q ➤ 136. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?


Q ➤ 137. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ?


Q ➤ 138. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?


Q ➤ 139. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?


Q ➤ 140. पीलिया किस अंग का रोग है ?


Q ➤ 141."द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है" यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ?


Q ➤ 142. क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ?


Q ➤ 143. एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ?


Q ➤ 144. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ?


Q ➤ 145. किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ?


Q ➤ 146 .कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ?


Q ➤ 147. अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ?


Q ➤ 148. ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ?


Q ➤ 149. सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ?


Q ➤ 150. सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ?


Q ➤ 151. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?


Q ➤ 152. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?


Q ➤ 153.चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ?


Q ➤ 154. कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ?


Q ➤ 155. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ?


Q ➤ 156. सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ?


Q ➤ 157. मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ?


Q ➤ 158. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?


Q ➤ 159. प्रकाश की गति कितनी होती है ?


Q ➤ 160. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ?


Q ➤ 161. प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ?


Q ➤ 162. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 163. चारमीनार कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 164. कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 165. गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 166. इंडिया गेट कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 167. ताज महल कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 168. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?


Q ➤ 169. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?


Q ➤ 170. खेल दिवस कब मनाया जाता है ?


Q ➤ 171. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?


Q ➤ 172. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?


Q ➤ 173. "करो या मरो" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 174. "जय हिन्द" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 175. "दिल्ली चलो" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 176. "वेदों की ओर लौटो" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 177. "इंकलाब ज़िन्दाबाद" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 178. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 179. "आराम हराम है" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 180. "जय जवान जय किसान" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 181. "मारो फ़िरंगी को" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 182. "सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 183. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?


Q ➤ 184. सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ?


Q ➤ 185. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की?


Q ➤ 186. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?


Q ➤ 187. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?


Q ➤ 188. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?


Q ➤ 189. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे?


Q ➤ 190. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ?


Q ➤ 191. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है?


Q ➤ 192. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं।


Q ➤ 193. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?


Q ➤ 194. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?


Q ➤ 195. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?


Q ➤ 196. चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?


Q ➤ 197. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?


Q ➤ 198. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ?


Q ➤ 199. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं?


Q ➤ 200. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?


No comments:

Post a Comment

India Size and Location Class 9 MCQ Online Test

India Size and Location-Social Science Quiz Please fill the above data! Start The Quiz coin :  0 Next question See Your Result Name...

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "