Friday, May 26, 2023

100 Samanya Gyan Question Answer in Hindi (Part 3)

Q ➤ 101. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ?


Q ➤ 102. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?


Q ➤ 103. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ?


Q ➤ 104. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ?


Q ➤ 105. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ?


Q ➤ 106. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?


Q ➤ 107. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?


Q ➤ 108. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?


Q ➤ 109. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?


Q ➤ 110. 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?


Q ➤ 111. "स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" किसने कहा था?


Q ➤ 112. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?


Q ➤ 113. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?


Q ➤ 114. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?


Q ➤ 115. हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?


Q ➤ 116. तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?


Q ➤ 117. हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?


Q ➤ 118. 118. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?


Q ➤ 119. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?


Q ➤ 120. भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?


Q ➤ 121. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?


Q ➤ 122. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 123. सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ?


Q ➤ 124. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ?


Q ➤ 125. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ?


Q ➤ 126. सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ?


Q ➤ 127. सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ?


Q ➤ 128. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?


Q ➤ 129. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?


Q ➤ 130. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ?


Q ➤ 131. प्रसिद्द झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा" की रचना किसने की थी ?


Q ➤ 132. पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?


Q ➤ 133. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ?


Q ➤ 134. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?


Q ➤ 135. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ?


Q ➤ 136. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?


Q ➤ 137. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ?


Q ➤ 138. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?


Q ➤ 139. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?


Q ➤ 140. पीलिया किस अंग का रोग है ?


Q ➤ 141."द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है" यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ?


Q ➤ 142. क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ?


Q ➤ 143. एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ?


Q ➤ 144. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ?


Q ➤ 145. किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ?


Q ➤ 146 .कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ?


Q ➤ 147. अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ?


Q ➤ 148. ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ?


Q ➤ 149. सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ?


Q ➤ 150. सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ?


Q ➤ 151. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?


Q ➤ 152. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?


Q ➤ 153.चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ?


Q ➤ 154. कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ?


Q ➤ 155. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ?


Q ➤ 156. सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ?


Q ➤ 157. मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ?


Q ➤ 158. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?


Q ➤ 159. प्रकाश की गति कितनी होती है ?


Q ➤ 160. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ?


Q ➤ 161. प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ?


Q ➤ 162. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 163. चारमीनार कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 164. कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 165. गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 166. इंडिया गेट कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 167. ताज महल कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 168. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?


Q ➤ 169. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?


Q ➤ 170. खेल दिवस कब मनाया जाता है ?


Q ➤ 171. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?


Q ➤ 172. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?


Q ➤ 173. "करो या मरो" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 174. "जय हिन्द" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 175. "दिल्ली चलो" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 176. "वेदों की ओर लौटो" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 177. "इंकलाब ज़िन्दाबाद" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 178. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 179. "आराम हराम है" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 180. "जय जवान जय किसान" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 181. "मारो फ़िरंगी को" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 182. "सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" का नारा किसने दिया ?


Q ➤ 183. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?


Q ➤ 184. सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ?


Q ➤ 185. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की?


Q ➤ 186. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?


Q ➤ 187. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?


Q ➤ 188. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?


Q ➤ 189. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे?


Q ➤ 190. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ?


Q ➤ 191. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है?


Q ➤ 192. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं।


Q ➤ 193. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?


Q ➤ 194. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?


Q ➤ 195. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?


Q ➤ 196. चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?


Q ➤ 197. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?


Q ➤ 198. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ?


Q ➤ 199. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं?


Q ➤ 200. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?


No comments:

Post a Comment

Digital Clock and Calendar

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "