Q ➤ 301. पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ?
Q ➤ 302. मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ?
Q ➤ 303. सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण किस विधि के द्वारा होता है ?
Q ➤ 304. डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया ?
Q ➤ 305. ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है ?
Q ➤ 306. मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है ?
Q ➤ 307. किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है ?
Q ➤ 308. गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
Q ➤ 309. सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति कितनी होती है ?
Q ➤ 310. वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है ?
Q ➤ 311. सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ?
Q ➤ 312. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?
Q ➤ 313. सौरमंडल की आयु कितनी है ?
Q ➤ 314. कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ?
Q ➤ 315. पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ?
Q ➤ 316. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ?
Q ➤ 317. भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ?
Q ➤ 318. कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ?
Q ➤ 319. कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ?
Q ➤ 320. मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ?
Q ➤ 321. शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ?
Q ➤ 322. संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ?
Q ➤ 323. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ?
Q ➤ 324. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ?
Q ➤ 325. पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?
Q ➤ 326. किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
Q ➤ 327. कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ?
Q ➤ 328. रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ?
Q ➤ 329. भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ?
Q ➤ 330. किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ?
Q ➤ 331. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?
Q ➤ 332. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?
Q ➤ 333. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?
Q ➤ 334. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?
Q ➤ 335. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
Q ➤ 336. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?
Q ➤ 337. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?
Q ➤ 338. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?
Q ➤ 339. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
Q ➤ 340. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे?
Q ➤ 341. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
Q ➤ 342. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी 'कोहिनूर हीरा' एवं 'मयूर सिंहासन' लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया?
Q ➤ 343. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
Q ➤ 344. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?
Q ➤ 345. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?
Q ➤ 346. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?
Q ➤ 347. किस नदी को ‘बिहार का शोक' कहा जाता है?
Q ➤ 348. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?
Q ➤ 349.वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
Q ➤ 350. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?
Q ➤ 351. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?
Q ➤ 352. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?
Q ➤ 353. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?
Q ➤ 354. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
Q ➤ 355. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?
Q ➤ 356. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?
Q ➤ 357. काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ?
Q ➤ 358. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?
Q ➤ 359. 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ?
Q ➤ 360. लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ?
Q ➤ 361. लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?
Q ➤ 362. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है ?
Q ➤ 363. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
Q ➤ 364. ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?
Q ➤ 365. किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?
Q ➤ 366. जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी?
Q ➤ 367. बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था?
Q ➤ 368. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
Q ➤ 369. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
Q ➤ 370. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?
Q ➤ 371. कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
Q ➤ 372. मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
Q ➤ 373. भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
Q ➤ 374. कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
Q ➤ 375. केसर’ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
Q ➤ 376. भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया ?
Q ➤ 377. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Q ➤ 378. गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे ?
Q ➤ 379. अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की है?
Q ➤ 380. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ?
Q ➤ 381. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ?
Q ➤ 382. बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ?
Q ➤ 383. लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?
Q ➤ 384. किस संविधान संशोधन को 'मिनी काँन्स्टीट्यूशन' कहते है ?
Q ➤ 386. गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?
Q ➤ 386. होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?
Q ➤ 387. फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
Q ➤ 388. भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?
Q ➤ 389. पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ?
Q ➤ 390. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ?
Q ➤ 391. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
Q ➤ 392. यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ?
Q ➤ 393. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ?
Q ➤ 394. प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ?
Q ➤ 395. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ?
Q ➤ 396. मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ?
Q ➤ 397. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?
Q ➤ 398. किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ?
Q ➤ 399. निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?
Q ➤ 400. संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ?
No comments:
Post a Comment