WELCOME TO PROMISEDPAGE

Always type promisedpage4u.bogspot.com to search our blog विभिन्न "दिन विशेष" प्रश्नमंजूषा में हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी सहभागियों का अभिनंदन। सहभागियों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रमाणपत्र भेजने में देरी हो सकती है। सभी सहभागियों के प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे। कृपया सहयोग करे। "The Constitution is not a mere lawyer's document; it is a vehicle of life, and its spirit is always the spirit of age." - Dr. B. R. Ambedkar. Click here for Quiz on INDIAN CONSTITUTION DAY. Participants are requested to type their correct email address to receive the certificates. Type your school name and address in short

Friday, May 26, 2023

100 Samanya Gyan Question Answer in Hindi (Part 10)

Q ➤ 1. कौन ‘लोहितवादी’ के उपनाम से प्रसिद्ध हुए?


Q ➤ 2. 1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था?


Q ➤ 3. सल्तनत काल में ‘दार-उल-शफा’ क्या होता था?


Q ➤ 4. ‘दीवान-ए-अमीर कोही’ नामक विभाग, जो कृषि से सम्बन्धित था, किसने स्थापित किया था?


Q ➤ 5. अकबर ने सर्वप्रथम दक्षिण भारत के किस राज्य पर आक्रमण किया था?


Q ➤ 6. पानीपत के तृतीय युद्ध के समय पेशवा कौन था?


Q ➤ 7. विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासकों द्वारा करवाई गई थी?


Q ➤ 8. तमिल में ‘तोलकाप्पियम’ किस विषय से सम्बन्धित पुस्तक है?


Q ➤ 9. सूर्य देवी गायत्री को सम्बोधित गायत्री मंत्र किस ग्रंथ में है?


Q ➤ 10. औरंगजेब ने किस सिख गुरु को फाँसी दी?


Q ➤ 11. ‘पूर्ण स्वराज’ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई?


Q ➤ 12. किस वायसराय की अंडमान यात्रा के दौरान एक कैदी द्वारा हत्या करा दी गई थी?


Q ➤ 13. ‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता’ किनको कहा जाता है?


Q ➤ 14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?


Q ➤ 15. बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशान्ति का जनक किसने कहा था?


Q ➤ 16. 1904 में लंदन में ‘अभिनव भारत’ की स्थापना किसने की थी?


Q ➤ 17. असहयोग आंदोलन शुरू करते समय भारत का वायसराय कौन था?


Q ➤ 18. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद महात्मा गाँधी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आंदोलन कहाँ प्रारंभ किया?


Q ➤ 19. भारत की राजधानी कोलकाता (कलकत्ता) से दिल्ली किस वर्ष परिवर्तित की गई?


Q ➤ 20. 23 दिसम्बर, 1912 को भारत के गर्वनर जनरल लॉर्ड हार्डिंग पर दिल्ली के चाँदनी चौक में निकल रहे जुलूस पर बम फेंकने वालों का नेता कौन था?


Q ➤ 21. किसका कथन है कि अनुच्छेद 356 एक मृतपत्र की भाँति रहेगा इसका प्रयोग अंतिम साधन के रूप में किया जायेगा?


Q ➤ 22. भारत के संविधान को कब पारित किया गया?


Q ➤ 23. संविधान के किस संशोधन द्वारा उसमें ‘समाजवादी, ‘धर्मनिरपेक्ष’ तथा ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए?


Q ➤ 24. सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाकर वैद्यानिक अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा बनाया गया?


Q ➤ 25. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है?


Q ➤ 26. किस लेख (Writ) का शाब्दिक अर्थ है-‘आपका अधिकार क्या है?’


Q ➤ 27. सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?


Q ➤ 28. किस प्रकार के विधेयक पर राष्ट्रपति को अनिवार्य रूप से बिना पुनर्विचार हेतु भेजे हस्ताक्षर करने पड़ते हैं?


Q ➤ 29. उप राष्ट्रपति संसद के किस सदन का पदेन सभापति होता है?


Q ➤ 30. लोक सभा के सामान्य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसे प्राप्त है?


Q ➤ 31. तीन प्रमुख अखिल भारतीय सेवाएँ कौन-सी हैं?


Q ➤ 32. संविधान सभा द्वारा बनायी गयी समितियों में संघ शक्ति समिति के अध्ययक्ष कौन थे?


Q ➤ 33. किस दिन संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया?


Q ➤ 34. 26 नवम्बर, 1950 को अपनाये गये संविधान में कितने अनुच्छेद एवं अनुसूचियाँ थीं?


Q ➤ 35. विधि के समक्ष समता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है?


Q ➤ 36. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?


Q ➤ 37. योजना अयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?


Q ➤ 38. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है?


Q ➤ 39. स्टील ऑथोरिटी की स्थापना कब की गई थी?


Q ➤ 40. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?


Q ➤ 41. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) किस रूप में होती है?


Q ➤ 42. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्वामित्व किसके हाथ में हैं?


Q ➤ 43. अंतर्राष्ट्रीय निवेश विवाद निपटारा केन्द्र (ICSID) का सम्बन्ध किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन से है?


Q ➤ 44. नौवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था


Q ➤ 45. ‘स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वोजगार योजना’ पर होने वाले व्यय को केन्द्र एवं राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है


Q ➤ 46. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा देश कौन-सा है?


Q ➤ 47. लडोगा झील किस देश में स्थित है?


Q ➤ 48. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?


Q ➤ 49. सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य तथा किस नदी पर है?


Q ➤ 50. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कहाँ है?


Q ➤ 51. चम्बल, केन, बेतवा किस नदी की महत्वपूर्ण सहायक नदियाँ है?


Q ➤ 52. पश्चिमी घाट और पूर्वीघाट पर्वत श्रेणियाँ किस पर्वत श्रेणी पर मिलती हैं?


Q ➤ 53. प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime Meridian Line) ग्रीनविच ​से गुजरती है। यह स्थान किस देश में है?


Q ➤ 54. दहाड़ता चालीसा (Roaring forties) क्या है?


Q ➤ 55. ‘सना’ किस देश की राजधानी है?


Q ➤ 56. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिये किसी व्यक्ति को कम से कम कितने साल के लिये उच्च नयायालय का न्यायाधीश होना आवश्यक है?


Q ➤ 57. अनुच्छेद 143 के अंतर्गत राष्ट्रपति को किन दो श्रेणियों में उच्चतम न्यायालय से राय लेने का अधिकार है?


Q ➤ 58. किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ‘परामर्श’ का मतलब सहमति नहीं, वरन् विचारों का आदान-प्रदान है?


Q ➤ 59. कौन संवैधानिक संशोधन अधिनियम अखिल भारतीय विधिक सेवा के निर्माण की व्याख्या का प्रावधान करता है?


Q ➤ 60. यह किसकी शपथ के प्रारूप का भाग है-”मैं सम्यक प्रकार से और श्रद्धापूर्वक तथा पूरी योग्यता ज्ञान और विवेक से अपने पद के कर्तव्यों का भय या पक्षपात अनुराग या द्वेष के बिना पालन करूँगा”


Q ➤ 61. किस अनुच्छेद के अंतर्गत तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है?


Q ➤ 62. प्रथम बार लोकपाल विधेयक संसद में किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया?


Q ➤ 63. संविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिये वर्ष 2000 में बनाये गये आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


Q ➤ 64. सर्वप्रथम लोकायुक्त का गठन 1971 में किस राज्य में किया गया?


Q ➤ 65. राज्य की लोक सेवाओं में न्यायापालिका को कार्यपालिका से पृथक करने का प्रावधान किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?


Q ➤ 66. खेलों की रानी किसे कहा जाता है?


Q ➤ 67. पंच, कट, नॉक-ऑउट, फ्लाईवेट शब्द किस खेल में प्रयोग किए जाते हैं?


Q ➤ 68. रावल पिंडी एक्सप्रेस किस क्रिकेट खिलाड़ी का निक-नेम है?


Q ➤ 69. वॉलीबाल खेल का अविष्कार किस देश में हुआ?


Q ➤ 70. दक्का लगाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?


Q ➤ 71. बाइचुंग भूटिया किस राज्य के हैं?


Q ➤ 72. धनुर्विद्या (आर्चरी) किस देश का राष्ट्रीय खेल है?


Q ➤ 73. नई दिल्ली का अम्बेडकर स्टेडियम किस खेल से सम्बन्धित है?


Q ➤ 74. सान्या रिचर्ड्स किस खेल की विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?


Q ➤ 75. कोनेरू हम्पी किस खेल की प्रमुख खिलाड़ी है?


Q ➤ 76. संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को आलू वर्ष के रूप में मनाया ?


Q ➤ 77. देश का ‘प्रथम’ राज्य कृषि विश्वविद्यालय कौन-सा है?


Q ➤ 78. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ की स्थापवना कब की गयी थी?


Q ➤ 79. देश का ‘प्रथम’ कृषि विज्ञान केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?


Q ➤ 80. गाजर किस विटामिन का अच्छा स्त्रोत है?


Q ➤ 81. आम की ‘रूमानी’ प्रजाति कौन-सी है?


Q ➤ 82. ‘सोडियम बेन्जोएट’ किसके फल उत्पाद संरक्षण हेतु प्रयुक्त होता है?


Q ➤ 83. आलू (Potato) की कौन-सी प्रजाति ‘चिप्स’ (Chips) के लिए उपयुक्त है?


Q ➤ 84. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई थी?


Q ➤ 85. भारत में ‘हरित क्रान्ति’ का आगमन किस योजना के अंतर्गत हुआ?


Q ➤ 86. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है?


Q ➤ 87. प्रतिजैविक पेनिसिलीन किससे प्राप्त की जाती है?


Q ➤ 88. विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर कहाँ है?


Q ➤ 89. एअरकंडीशनर किसको नियंत्रित करता है?


Q ➤ 90. कम्प्यूटर के सम्बन्ध में DOS का क्या अर्थ है?


Q ➤ 91. विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का क्या नाम है?


Q ➤ 92. मिश्र धातु ‘बैल धातु’ में क्या होता है?


Q ➤ 93. जीवन रक्षक हॉर्मोन्स किस ग्रन्थि से स्रावित होते हैं?


Q ➤ 94. नियासिन की कमी से किस रोग की संभावनाएँ होती हैं?


Q ➤ 95. एक मेगावाट घंटा (mWh) कितने जूल के बराबर होता है?


Q ➤ 96. एड्स (AIDS) की बीमारी किसके द्वारा फैलती है?


Q ➤ 97. ‘पारसेक’ (Parsec) किसकी इकाई है?


Q ➤ 98. पॉवर एल्कोहल किसे कहते हैं?


Q ➤ 99. कौन-सी अधातु विद्युत की सर्वाधिक चालक होती है?


Q ➤ 100. किस गैस को हँसाने वाली गैस कहते हैं?


No comments:

Post a Comment

11. Gupta and Post-Gupta Period

1. Who is known as the Napoleon of India? [UP Lower Sub. (Pre) 2009 Chhattisgarh PCS (Pre) 2005 UPPCS (Pre) 1990] (A) Chandragupta Ma...

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "