WELCOME TO PROMISEDPAGE

Always type promisedpage4u.bogspot.com to search our blog विभिन्न "दिन विशेष" प्रश्नमंजूषा में हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी सहभागियों का अभिनंदन। सहभागियों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रमाणपत्र भेजने में देरी हो सकती है। सभी सहभागियों के प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे। कृपया सहयोग करे। "The Constitution is not a mere lawyer's document; it is a vehicle of life, and its spirit is always the spirit of age." - Dr. B. R. Ambedkar. Click here for Quiz on INDIAN CONSTITUTION DAY. Participants are requested to type their correct email address to receive the certificates. Type your school name and address in short

Thursday, May 25, 2023

100 Samanya Gyan Question Answer in Hindi (Part 1)

Q ➤ 1. पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था?


Q ➤ 2. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कब की गई?


Q ➤ 3. ‘अरब सागर की रानी’ किस नगर को कहा जाता है?


Q ➤ 4. ‘असतो मा सद्गमय’ कहाँ से लिया गया है?


Q ➤ 5. ‘आजाद हिन्द फौज’ की स्थापना कहाँ की गई?


Q ➤ 6. ‘आटोबायोग्राफी’ पुस्तक किसने लिखी है?


Q ➤ 7. ‘गिद्धा नृत्य’का सम्बन्ध किस राज्य से है?


Q ➤ 8. ‘आल इण्डिया रेडियो’ को आकाशवाणी का नाम किस वर्ष दिया गया?


Q ➤ 9. ‘इंकलाब जिंदाबाद’का नारा किसने दिया था?


Q ➤ 10. ‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?


Q ➤ 11. ‘कथकली’ कहाँ का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है?


Q ➤ 12. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 13. ‘कुचिपुड़ी’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?


Q ➤ 14. ‘केन्द्रीय चमड़ा अन्वेषण इन्स्टीट्यूट’ कहाँ पर स्थित है?


Q ➤ 15. ‘केन्द्रीय जाँच ब्यूरो’ की स्थापना किस वर्ष की गयी?


Q ➤ 16. ‘क्रिकेट का मक्का’किस खेल मैदान को कहा जाता है?


Q ➤ 17. ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’किस देश को कहा जाता है?


Q ➤ 18. ‘खालसा’ सेना की स्थापना तथा ‘पाहुल’ पर्व के प्रवर्तक कौन हैं?


Q ➤ 19. ‘गरबा नृत्य’ का सम्बन्ध किस राज्य से है?


Q ➤ 20. ‘गायत्री मन्त्र’ का उल्लेख किस ग्रंथ में है?


Q ➤ 21. ‘आराम हराम है’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 22. ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता कौन हैं?


Q ➤ 23. ‘गीतांजलि’ के कवि हैं?


Q ➤ 24. ‘गुगा’ नाम से किस भारतीय खिलाड़ी को जाना जाता है?


Q ➤ 25. ‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों किस लेखक की रचनाएँ हैं?


Q ➤ 26. ‘गोबर गैस’में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है?


Q ➤ 27. ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’नामक कविता संग्रह की रचयिता कौन हैं?


Q ➤ 28. ‘ग्रेट डिलेयर’उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है?


Q ➤ 29. ‘ग्रैडमास्टर’शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?


Q ➤ 30. ‘चन्द्रकान्ता’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?


Q ➤ 31. ‘चरक संहिता’नामक पुस्तक किस विषय से सम्बन्धित है?


Q ➤ 32. ‘चेकमेट’किस खेल से संबद्ध शब्द है?


Q ➤ 33. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 34. ‘जय हिन्द’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 35. ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’किस कार्य के लिये दिया जाता है?


Q ➤ 36. ‘टेलीविजन’का आविष्कार किसने किया?


Q ➤ 37. ‘डयूस’शब्द किस खेल से सम्बन्धित है?


Q ➤ 38. ‘तानसेन सम्मान’किस राज्य की सरकार ने शुरू किया था?


Q ➤ 39. ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 40. ‘थॉमस कप’किस खेल से सम्बन्धित है?


Q ➤ 41. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 42. ‘देशबन्धु’की उपाधि किससे सम्बन्धित है?


Q ➤ 43. ‘द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है’ यह कथन किस नियम से सम्बंधित है?


Q ➤ 44. ‘द्रोणाचार्य’पुरस्कार दिया जाता है?


Q ➤ 45. ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ कहां किया गया था?


Q ➤ 46. ‘नेशनल शुगर रिसर्च इन्स्टीयूट्’ कहाँ पर स्थित है?


Q ➤ 47. ‘नौसेना’अकादमी कहाँ पर स्थित है?


Q ➤ 48. ‘पंजाब केसरी’किसे कहा जाता है?


Q ➤ 49. ‘पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते है’ किसका कथन है?


Q ➤ 50. ‘बिहू’का सम्बन्ध किस राज्य से है?


Q ➤ 51. ‘बीजक’ का रचयिता कौन है?


Q ➤ 52. ‘बीमर’(Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है?


Q ➤ 53. ‘बैंटिंग ब्लाॅक’शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है?


Q ➤ 54. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई?


Q ➤ 55. ‘ब्लैक पैगोडा’ के नाम से प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर कहाँ स्थित है?


Q ➤ 56. ‘भरतनाट्यम्’कहाँ का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है?


Q ➤ 57. ‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?


Q ➤ 58. ‘वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है’यह व्याख्या किसने की थी?


Q ➤ 59. ‘भारतरत्न’पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?


Q ➤ 60. ‘भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन’ का मुख्यालय कहाँ है?


Q ➤ 61. ‘भारतीय क्रान्ति की माता’ किसे कहा जाता है?


Q ➤ 62. ‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?


Q ➤ 63. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे?


Q ➤ 64. ‘मानव अधिकार दिवस’ मनाया कब जाता है?


Q ➤ 65. ‘मारो फ़िरंगी को’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 66. ‘मालती माधव’के लेखक कौन थे?


Q ➤ 67. ‘मैग्सेसे अवार्ड’पाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?


Q ➤ 68. ‘मोहिनी अट्टम्’किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?


Q ➤ 69. ‘यक्ष गान’ कहाँ का लोकप्रिय नृत्य है?


Q ➤ 70. ‘यूनेस्को’का मुख्यालय कहाँ है?


Q ➤ 71. ‘यूरो’ मुद्रा का प्रचलन कब से हुआ?


Q ➤ 72. ‘यूरोपीय संघ’का मुख्यालय कहाँ है?


Q ➤ 73. ‘राजघाट’ किसका समाधि स्थल है?


Q ➤ 74. ‘रानी झाँसी ट्राॅफी’किस खेल में प्रदान की जाती है?


Q ➤ 75. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की?


Q ➤ 76. ‘राष्ट्रीय पंचायत’कहाँ की संसद को कहा जाता है?


Q ➤ 77. ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’किस तिथि को मनाया जाता है?


Q ➤ 78. ‘लिटिल अमेरिका’नामक स्थान किस महाद्वीप में स्थित है?


Q ➤ 79. ‘लौह पुरुष’किस महापुरुष को कहा जाता है?


Q ➤ 80. ‘वन अनुसन्धान संस्थान’ कहाँ स्थित है?


Q ➤ 81. ‘वन्दे मातरम्’को राष्ट्रीय गीत के रूप में किस तिथि को स्वीकार किया गया?


Q ➤ 82. ‘विंग्स आॅफ फायर’किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक की आत्मकथा है?


Q ➤ 83. ‘विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र’ कहाँ पर स्थित है?


Q ➤ 84. ‘विधवा विवाह’के प्रबल समर्थक कौन थे?


Q ➤ 85. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’कब मनाया जाता है?


Q ➤ 86. ‘वेदों की ओर लौटो’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 87. ‘भारत छोड़ो’आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?


Q ➤ 88. ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?


Q ➤ 89. ‘शोरा’ किस देश की संसद को कहा जाता है?


Q ➤ 90. ‘सती प्रथा’ को समाप्त करने का श्रेय किस गवर्नर जनरल को प्राप्त है?


Q ➤ 91. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसकी कृति है?


Q ➤ 92. ‘सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है’ का नारा किसने दिया?


Q ➤ 93. ‘सर्वेन्टस् ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?


Q ➤ 94. ‘सांकेतिक मुद्रा’ का प्रचलन किसने किया था?


Q ➤ 95. ‘साखी’के रचयिता हैं?


Q ➤ 96. ‘सामा चकेवा’ कहाँ का लोक नृत्य है?


Q ➤ 97. ‘साम्बा’ किस देश का प्रमुख नृत्य है?


Q ➤ 98. ‘सिक्योरिटी पेपर मिल’ कहाँ पर स्थित है?


Q ➤ 99. ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?


Q ➤ 100. ‘सेन्ट्रल ग्लास एण्ड सिरेमिक इन्स्टीट्यूट’ कहाँ पर स्थित है?


No comments:

Post a Comment

India Size and Location Class 9 MCQ Online Test

India Size and Location-Social Science Quiz Please fill the above data! Start The Quiz coin :  0 Next question See Your Result Name...

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "