Saturday, April 29, 2023

हिन्दी प्रश्नोत्तर भाग 01

Q ➤ (1) वर्णो के समूह को कहते है।


Q ➤ (2) विस्‍तृत तथ्‍यों को संक्षिप्‍त में लिखना कहलाता है।


Q ➤ (3) ‘सुवाच्‍य‘ का सही अर्थ है।


Q ➤ (4) शिक्षण की श्रेष्‍ठ प्रविधि है।


Q ➤ (5) शब्‍द भण्‍डार में वृद्धि करने की प्रमुख विधि है।


Q ➤ (6) बाल्‍यावस्‍था में भाषा सीखने का मुख्‍य आधार होता है।


Q ➤ (7) दु:ख की अनुभूति पर वाचक का स्‍वर भारी होना है।


Q ➤ (8) ‘ कामायनी ’ किसकी प्रसिद्ध रचना है।


Q ➤ (9) ‘ गीतांजलि ’ के रचनाकार है।


Q ➤ (10) ‘ गोदान ’ के लेखक है।


Q ➤ (11) जो धातु या शब्‍द के अंत में जोडा जाता है। उसे क्‍या कहते है।


Q ➤ (12) प्रख्‍यात में कौन सा उपसर्ग है।


Q ➤ (13) हिन्‍दी में ‘कृत’ प्रत्‍ययों की संख्‍या कितनी है।


Q ➤ (14) ‘पुरोहित’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।


Q ➤ (15) ‘संस्‍कार’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।


Q ➤ (16) ‘विज्ञान’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।


Q ➤ (17) ‘चिरायु’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।


Q ➤ (18) ‘निर्वाह’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।


Q ➤ (19) ‘धुंधला’ शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।


Q ➤ (20) ‘जिसके पास कुछ भी न हो’ उसे कहते है।


Q ➤ (21) ‘ जो व्‍यतीत हो गया हो ’ उसे कहते है।


Q ➤ (22) ‘ जिसकी थाह न मिले ’ उसे कहते है।


Q ➤ (23) ‘ रात में पहरा देने वाला व्‍यक्ति ’ उसे कहते है।


Q ➤ (24) ‘ जिस वस्‍तु का मूल्‍य न आंका जा सके ’ उसे कहते है।


Q ➤ (25) ‘ श्रीगणेश करना ’ मुहावरे का अर्थ है।


Q ➤ (26) ‘ हाथ पैर मारना ’ मुहावरे का अर्थ है।


Q ➤ (27) ‘ हाथ मलना ’ मुहावरे का अर्थ है।


Q ➤ (28) ‘ चेहरे पर हवाइयॉ उडना ’ मुहावरे का अर्थ है।


Q ➤ (29) ‘ टका – सा मॅुह लेकर रहना ’ मुहावरे का अर्थ है।


Q ➤ (30) हिन्‍दी खडी बोली किस अपभ्रंस से विकसित हुई है।


Q ➤ (31) भाषा के आधार पर भारतीय राज्‍यों की पुन: संरचना कब की गई थी।


Q ➤ (32) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्‍य का गठन हुआ।


Q ➤ (33) ‘बघेली’ बोली का संबंध किस उपभाषा से है।


Q ➤ (34) भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्‍या है।


Q ➤ (35) हिन्‍दी की आदि जननी है।


Q ➤ (36) भाषा की सबसे छोटी इकाई है।


Q ➤ (37) हिन्‍दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन से है।


Q ➤ (38) ‘ए’ ‘ऐ’ वर्ण क्‍या कहलाते है।


Q ➤ (39) ‘क’, ‘ग’, ‘ज’, ‘फ’ ध्‍वनियॉ किसकी है।


No comments:

Post a Comment

CCS (CCA) Rules - The Schedule

CCS (CCA) Rules - The Schedule THE CENTRAL CIVIL SERVICES (Classification, C...

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "