Friday, September 24, 2021

Indian Constitution /भारतीय संविधान प्रश्न-उत्तर

Q ➤ किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी?


Q ➤ शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं


Q ➤ जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे


Q ➤ भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं?


Q ➤ भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी?


Q ➤ भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था?


Q ➤ भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं?


Q ➤ संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं?


Q ➤ भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना>


Q ➤ संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था?


Q ➤ भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं?


Q ➤ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं


Q ➤ किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं?


Q ➤ भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं>


Q ➤ भारतीय संविधान कब लागू हुआ?


Q ➤ भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था?


Q ➤ सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं?


Q ➤ भारत एक कैसा देश हैं?


Q ➤ भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं.


Q ➤ संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं-


Q ➤ भारतीय संवाद निकट हैं


Q ➤ भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी?


Q ➤ भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं


No comments:

Post a Comment

MCQ Quiz: Citizen's Charter of Navodaya Vidyalaya Samiti MCQ Quiz: Citizen's Charter of N...

PROMISEDPAGE

Quiz on "AZAD HIND FAUJ" UPLOADED. TYR IT.

BEST OF LUCK

"HAVE A NICE DAY "