🏆 आधुनिक आवर्त सारणी : सामान्य ज्ञान 🏆
✺ आधुनिक आवर्त सारणी हेनरी मोजले (1913ई.) ने पुनः बनाई ।
✺ आधुनिक आवर्त सारणी को आवर्त सारणी का दीर्घ रूप भी कहते है।
✺ आधुनिक आवर्त सारणी का आवर्ती नियम - "तत्वों के रासायनिक तथा भौतिक गुणधर्म उनके परमाणु क्रमांकों के आवर्ती फलन होते हैं।"
✺ आधुनिक आवर्त सारणी में :
➭ आवर्त - 7
➭ वर्ग - 18
✺ आवर्त सारणी में 4 ब्लॉक होते हैं :
➭ s ब्लॉक - क्षारीय एवं क्षारीय मृदा धातु
➭ p ब्लॉक - निरूपक तत्व एवं मुख्य तत्व
➭ d ब्लॉक - संक्रमण तत्व
➭ f ब्लॉक - अंतः संक्रमण तत्व
✺ आवर्ती सारणी में B,As,As,Te और At के नीचे खींची गई टेढ़ी-मेढ़ी सीढीनुमा रेखा धातु एवं अधातु की सीमा बनाती है , इन तत्वों को उपधातु भी कहते हैं।
✺ आधुनिक आवर्त सारणी के गुण :
🔴👉 ⇈ - बढ़ती है
⇊ - घटती है
➭ परमाणु का आकार
➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇈
➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇊
➭ आयनन ऊर्जा
➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊
➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈
➭ आयनन एन्थैल्पी
➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊
➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈
➭ इलेक्ट्रान लब्धि एन्थैल्पी
➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊
➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈
➭ विद्युत ऋणता
➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊
➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈
➭ धात्विक गुण
➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇈
➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇊
➭ अधात्विक गुण
➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊
➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈
✺ आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु संख्या 57 से लेकर 71 तक को लेन्थेनॉइड श्रेणी एवं परमाणु संख्या 89 से लेकर 103 तक को ऐक्टिनॉइड श्रेणी कहा जाता है।
✺ सामान्यतया धातुओं के ऑक्साइड क्षारीय एवं अधातुओं के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं।
No comments:
Post a Comment